ETV Bharat / state

'समाज सुधार अभियान' यात्रा के दौरान आज बेगूसराय पहुंचे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 11:59 AM IST

Nitish Kumar
Nitish Kumar

'समाज सुधार अभियान' यात्रा में मुख्यमंत्री शराबबंदी और नशा मुक्ति के साथ दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर भी जागरुकता लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की भी समीक्षा कर रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज 'समाज सुधार अभियान' (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे हैं. जहां सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं और जीविका दीदियों के साथ नशा मुक्ति और 'समाज सुधार अभियान' पर संवाद भी कर रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री फिर से अपने 'समाज सुधार अभियान' यात्रा पर हैं.

ये भी पढ़ें: दहेज लेने वालों पर सीएम नीतीश का हमला, कहा- 'लड़की है तभी हम सब हैं..'

मुख्यमंत्री 27 फरवरी को पटना में भी 'समाज सुधार अभियान' यात्रा के तहत संवाद करेंगे, फिर 5 मार्च को पूर्णिया में मुख्यमंत्री की 'समाज सुधार अभियान' यात्रा होगा. वहीं 6 मार्च को वो मधेपुरा में कार्यक्रम करेंगे. अभी बजट सत्र चल रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को ही यात्रा करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश बोले- बिहार में 1.6 करोड़ लोगों ने छोड़े शराब, शराबबंदी के बाद बढ़ी है पर्यटकों की संख्या

'समाज सुधार अभियान' यात्रा में मुख्यमंत्री शराबबंदी और नशा मुक्ति के साथ दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर भी जागरुकता लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की भी समीक्षा कर रहे हैं. 'समाज सुधार अभियान' यात्रा में सभी आला अधिकारी मौजूद रहते हैं. साथ ही प्रभारी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं. मुख्यमंत्री की 'समाज सुधार अभियान' यात्रा 15 जनवरी को ही खत्म हो जानी थी, लेकिन कोरोना के कारण बीच में यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर निगरानी का फैसला: विपक्ष ने बताया फिजूलखर्ची, कहा- शराबबंदी के नाम पर नौटंकी कर रही सरकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 26, 2022, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.