ETV Bharat / state

Nitish on Kushwaha: 'मोदी के टक्कर का नेता नहीं' वाले बयान पर भड़के नीतीश- बोले 'पार्टी से गए तो.. '

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:23 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के टक्कर में किसी नेता के नहीं होने का दावा किया था. नीतीश ने कहा कि इसी के चलते इनको पार्टी के लोग नापसंद करते थे. इनकी सोच ऐसी ही है. जब यही करना था तो पार्टी में दोबारा क्यों आए? पढ़ें Bihar Politics-

Etv Bharat
Etv Bharat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी बनाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- 'इसका कोई मतलब नहीं है. 2021 में जब साथ आए थे तो कहे थे हम लोग साथ रहेंगे. लेकिन उनका मन कर गया कहीं और जाने का तो चले गए. ठीक है चले गए कोई फर्क नहीं पड़ता है.' सीएम नीतीश ने कहा कि ऐसा ही करना था तो फिर क्यों आए थे, पहले भी आए थे और चले गए थे. पार्टी के लोग बोलते थे लेकिन मैं ही रोकता था और कहता था कि जब पार्टी में आए हैं तो पार्टी के लिए ही काम करेंगे. अब क्या कर रहे हैं यह सबके सामने है.


ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: '2024 में नरेंद्र मोदी को नहीं है विपक्ष से चुनौती'.. उपेंद्र कुशवाहा

''जान लीजीए उनकी कैसी सोच थी. जब यही सब करना था तो वो पार्टी में आए क्यों. उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ा. सब बोलते थे तो मैं ही रोकता था. अब क्या कह रहे हैं ये सबकुछ सबके सामने आ चुका है.'' - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


उपेन्द्र के बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया: उपेंद्र कुशवाहा का बयान कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टक्कर में कोई खड़ा नहीं हो सकता है. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अब क्या बोल रहे हैं इसी से सोच लीजिए. आज जब यह बोल रहे हैं तो वह कहेंगे कि वह यहां आए ही क्यों थे, यहां आने की उनकी जरूरत ही क्या थी? ऐसे ही आकर पब्लिसिटी कुछ भी बोलना है तो हम आग्रह करेंगे कि यह पब्लिसिटी का चीज नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा से अब कोई मतलब नहीं है. इसलिए कुछ मत पूछिए.


बिहार में राजनीतिक तपिश बढ़ी: संजय जयसवाल का उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी यह लोग मिलेंगे ही. इससे हमको कोई मतलब नहीं और आप समझ ही सकते हैं कि उनके मन में क्या था और क्या है. बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा ने जब से यदि छोड़ने का ऐलान किया है नई पार्टी का गठन किया है बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और जिस प्रकार हाल के दिनों में बीजेपी के समर्थन में उपेंद्र कुशवाहा के बयान सामने आ रहे हैं प्रदेश की राजनीतिक तपिश को बढ़ा रहे हैं.

Last Updated :Feb 21, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.