अररियाः बिहार के अररिया में छठ पूजा को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाटों पर किये जाने वाले साफ सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. साथ ही दिशा निर्देश भी दिए.
विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षणः विधायक विद्यासागर केसरी ने सुल्तान पोखर, शास्त्री चौक कोठीहाट के समीप बड़ी नहर छठ घाट, पंच हुकम सरोवर, राममनोहर लोहिया अस्पताल के समीप अवस्थित डॉ अलख बाबू का तालाब, कालेज के पीछे स्थित नहर व मीरगंज स्थित परमान नदी के छठ घाट भागकोहलिया, मझुआ, मीरगंज, जोगबनी, अम्हारा,रमैय, सैफगंज, परवाहा और सिमराहा घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया. जहां अपर एसडीओ रंजीत कुमार, डीसीएलआर अंकिता सिंह, बीडीओ संजय कुमार,अंचल पदाधिकारी संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार भी मौजूद रहे.
घाटों पर सुरक्षा के लिए वाच टावर बनेः नगर परिषद के बड़ा बाबू कुन्दन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सबसे अधिक श्रद्धालुओ की भीड़ बड़ी नहर छठ घाट शास्त्री चौक कोठीहाट पर होती है, जहां साफ सफाई से ले कर छठ व्रतियों के कपड़े को चेंज करने के लिए चेंजिंग कक्ष व लाइटिंग व्यवस्था सहित सुरक्षा के दृश्टिकोण से वाच टावर बनाने व बैरिकेटिंग करने का कार्य नप प्रशासन कद द्वारा किया जाता है, जो इस वर्ष भी बन कर तैयार है. इस कार्य में स्थानीय छठ पूजा समिति सक्रिय हो कर अपना सहयोग विधि व्यवस्था बनाने में देती है.
"छठ को लेकर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत होती है, जिसे देखते हुए सुरक्षा के दृश्टिकोण से वाच टावर बनाए गए हैं, हर साल की तरह इस बार भी छठ व्रतियों के कपड़े चेंज करने के लिए चेंजिंग कक्ष, लाइटिंग की व्यवस्था बैरिकेटिंग का कार्य नगर परिषद की तरफ से किया गया है. तैयारी लगभग पूरी है"- कुन्दन सिंह, बड़ा बाबू, नगर परिषद
कई बीजेपी नेता भी रहे मौजूदः विधायक द्वारा साफ सफाई, लाइटिंग, चेंचिंग कक्ष, वाच टावर व मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. विधायक ने फोन पर सिंचाई प्रमंडल फ़ारबिसगंज के अधिकारियों से भी वार्ता की. इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, अमित निराला, मनोज जायसवाल, पूर्व मुखिया, पप्पू मंडल मुखिया प्रतिनिधि रियाज अहमद समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:
आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश