ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:46 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 20 अक्टूबर को बिहार आगमन की तैयारी चल रही है. बिहार में कड़ी व्यवस्था के बीच चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. बीती रात पुलिस की एक टीम ने होटल में चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही होटल में ठहरे लोगों से पूछताछ भी की गई.

िन
िन

पटना: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath Kovind) 20 अक्टूबर को तीन दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे रहे हैं. शताब्दी सामारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) में शिरकत करने के बाद महामहिम राष्ट्रपति अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वहीं, महामहिम के इस यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पटना के होटलों की चेकिंग की जा रही है. यह चेकिंग अभियान सोमवार रात से ही शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले सभी होटलों को एक-एक कर कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेक किया गया. यह चेकिंग अभियान देर रात चलाया गया है. इस दौरान सभी बड़े और छोटे होटल के कमरों की तलाशी ली गई. इस दौरान होटलों के कमरे में ठहरे लोगों से होटल में रुकने संबंधित जानकारी भी ली गई. इसके साथ ही होटल में ठहरे यात्रियों के सामानों की तलाशी भी ली गई.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

'वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर और रूटीन चेकिंग के तहत होटल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. हालांकि सोमवार की रात हुए होटल चेकिंग अभियान के दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.' -सुनील कुमार सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी

गौरतलब है कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. जहां वे राजभवन में रात्रि विश्राम कर 21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष में सम्मिलित होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में 21 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास 2 देश रत्न मार्ग में रात्रि भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. वहीं, 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में जाकर अपना मत्था टेकेंगे और उसके बाद पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.