Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में RPF, पटना जंक्शन खोजी कुत्ते की मदद से चलाया गया चेकिंग अभियान

Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में RPF, पटना जंक्शन खोजी कुत्ते की मदद से चलाया गया चेकिंग अभियान
गणतंत्र दिवस को लेकर रेल पुलिस अलर्ट हो गई है. पटना जंक्शन समेत पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर आरपीएफ के द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा (Checking campaign at Patna Junction) है. तलाशी अभियान में खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है.
पटना: गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day 2023) को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के पटना जंक्शन पर आरपीएफ टीम खोजी कुत्ते के साथ सघन जांच अभियान चलाया. रेल परिसर, प्लेटफार्म के साथ-साथ ट्रेनों में भी खोजी कुत्ते के मदद से जांच की गई. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ ने स्टेशन परिसर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके अंतर्गत कई ट्रेनों में चेक किया गया. इस दौरान यात्रियों के सामान, बैग आदि की भी तलाशी ली गई.
ये भी पढे़ं- पटना जंक्शन पर बम की सूचना पर सनसनी, RPF ने चलाया तलाशी अभियान
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ड मोड में रेल पुलिस: स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, सीढ़ियों के नीचे, ऊपर बुकिंग काउंटर, प्रतिक्षालय समेत सभी जगहों पर चेकिंग की गई. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर केके कनक ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अमूमन दिनों में भी लेकिन अभियान चलाया जाता है, लेकिन 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट पर है. किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं पर पुलिस की नजर है और जो लोग भी रेलवे स्टेशन परिसर या प्लेटफार्म पर अनाधिकृत वस्तु के साथ पकड़े जाते हैं, उन पर नकेल कसने के लिए पुलिस तैयार है.
स्टेशन पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है. चेकिंग अभियान के दौरान आरपीएफ पोस्ट पटना कंपनी केके कनक के साथ कई लोग मौजूद रहे. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे से भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. आरपीएफ प्रभारी के द्वारा टीम को सक्रिय कर दिया गया है. यहां से सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. 26 जनवरी तक सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेंगे.
