ETV Bharat / state

कृपया ध्यान दें- कहीं आप जिस रूट से गुजरने वाले हैं उसमें बदलाव तो नहीं हुआ है

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 1:44 PM IST

पटना
डिमोल्डिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पूर्व मध्य रेलवे के मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके चलते इस स्टेशन से होकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने, खुलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

पटना: पूर्व मध्य रेलवे के मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यात्री सुविधाओं हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर 2 से 5 अप्रैल तक यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इसके फलस्वरूप इस स्टेशन से होकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने, खुलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. दो ट्रेनों को नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा.

  • परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2021 तक आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली 04006 आनंद विहार टर्मिनल सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औड़ीहार-मऊ-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग, बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 2 से 4 अप्रैल तक जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेंकना-गाजीपुर-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर औड़ीहार गाजीपुर सिटी छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 2 अप्रैल को अहमदाबाद से चलने वाली 09165 अहमदाबाद दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औड़ीहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 3 अप्रैल को गोरखपुर से चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ इंदारा फेंकना छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इंदारा फेंकना छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 4 अप्रैल को कोलकाता से चलने वाली 05049 कोलकाता गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा बलिया फेंकना इंदारा मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा बलिया फेंकना इन्दआरा के रास्ते चलाई जाएगी.

    नियंत्रित कर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन
  • 5 अप्रैल को सीतामढ़ी से चलने वाली 04005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • 5 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 09166 दरभंगा अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रण पर चलाई जाएगी.
Last Updated :Mar 27, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.