ETV Bharat / state

राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 8:51 AM IST

पिता चंद्रिका राय की मौजूदगी में ऐश्वर्या ने कहा कि मेरे फोन में सबूत मौजूद थे, उन्होंने मेरा फोन छीन लिया है. वहीं, चंद्रिका राय ने बताया कि बेटी के पैरों में चोट लगी है. इस दौरान दोनों ने राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की है.

पटना
पटना

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव तीनों पर घरेलू हिंसा के आरोप में पटना महिला थाने में केस दर्ज कराया गया है. ये केस तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने दर्ज करवाया है. ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ महिला थाने पहुंची और थाना अध्यक्ष से तीनों की गिरफ्तारी की मांग की.

दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर महिला गार्डों के साथ मिलकर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ने उनके बाल पकड़कर घसीटे और मारपीट की. रोती-बिलखती ऐश्वर्या राय ने मीडिया से मुखातिब होते हुए राबड़ी देवी पर गंभीर आरोप लगाए.

'मुझे उठाकर बाहर फेंक दिया'
ऐश्वर्या ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने मेरे पिता और मेरे खिलाफ पोस्टर छपवाए हैं. इस बाबत मैंने सास राबड़ी देवी से कहा कि तेज प्रताप को मुझसे प्रॉब्लम है, इसमें पिता को नहीं घसीटा जाए. इस बात पर राबड़ी देवी भड़क उठीं और उन्होंने मुझे मेरे बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे घर से बाहर निकलवा दिया. ऐश्वर्या ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से मुझे घसीटते हुए घर से बाहर निकलवाया.

ऐश्वर्या ने की गिरफ्तारी की मांग

गिरफ्तारी की मांग
पिता चंद्रिका राय की मौजूदगी में ऐश्वर्या ने कहा कि मेरे फोन में सबूत मौजूद थे, उन्होंने मेरा फोन छीन लिया है. वहीं, चंद्रिका राय ने बताया कि बेटी के पैरों में चोट लगी है. इस दौरान दोनों ने राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की. घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दोनों ने राबड़ी देवी की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान सचिवालय पुलिस और महिला हेल्पलाइन से आरती जायसवाल मौके पर मौजूद थी.

Intro:पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के राजद के निशांत में उपाध्यक्ष पद पर अपनी जीत दर्ज की है और देर रात इसकी घोषणा होते हैं मतगणना स्थल पर मौजूद छात्र राजद समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया उत्साहित छात्रों ने मतगणना स्थल पर लालू राबड़ी जिंदाबाद के जम के नारे लगाए वही छात्र संघ चुनाव के उपाध्यक्ष पद के छात्र उम्मीदवार निशान को जीत की बधाई देने राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज देर रात मतगणना स्थल पर पहुंचे और निशांत को पटना यूनिवर्सिटी चुनाव के उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने की बधाई दी वह इस दौरान तेज प्रताप यादव देर रात फेसबुक के वीडियो कॉल के माध्यम से सृजन स्वराज के जरिए निशांत और छात्र राजद के तमाम कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी...

नोट- इस पूरे स्टोरी के स्क्रिप्ट में तेजप्रताप मामले का वीडियो पर्सनल व्हाट्सएप पर गया है कृपया उसका उपयोग करें ।।


Body:वही देर रात तक छात्र राजद समर्थक मतगणना स्थल पर काफी उत्साहित दिखे और मतगणना स्थल पर पहुंचे राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के उपाध्यक्ष पद पर उनके दल के छात्र नेता के जीत पर बोलते हुए कहा कि 2019 पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ उपाध्यक्ष पद पर उनके दल के छात्र नेता की जीत से कहीं न कहीं आगामी विधानसभा चुना विधानसभा चुनाव में विरोधी दल के नेताओं को सीख लेनी चाहिए धीरे धीरे विरोधी दल के नेताओं के बीच छात्रों की पकड़ भी ढीली होती जा रही है धीरे-धीरे छात्र भी राजद के विचारधारा से प्रेरित हो रहे हैं ,

वही पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव मे छात्र राजद के जीते हुए छात्र प्रतिनिधियों को फेसबुक वीडियो कॉल के जरिए विधायक तेज प्रताप यादव देते नजर आए और साथ ही मतगणना स्थल पर मौजूद छात्र राजद के छात्रों को इस जीत का श्रेय भी तेज प्रताप ने वीडियो कॉल के जरिए दीया....


Conclusion:छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनके दल के छात्र नेता ने छात्रों से जो भी वादे किए थे वह उसे पूरा काम करने का काम करेंगे अध्यक्ष पद गंवाने का मलाल सृजन स्वराज के चेहरे पर जरूर दिखा हालांकि सृजन स्वराज ने आगे ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आगे कि विश्वविद्यालय के मूलभूत सुविधाएं के मुद्दों को उठाते रहेंगे और इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में जीते हुए छात्र राजद के प्रतिनिधि से पटना यूनिवर्सिटी के तमाम मुद्दों पर खरे उतरेंगे....

वहीं पटना यूनिवर्सिटी चुनाव मतगणना संपन्न होने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थक लगातार मतगणना स्थल के बाहर अपने जीते हुए छात्र प्रतिनिधि की खुशी में आतिशबाजी करते और पटाखे फोड़ते नजर आए.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.