ETV Bharat / state

बिहटा मर्डर केस में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी: बरामद हुआ जिंदा 300 कारतूस और 3 राइफल

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 8:37 PM IST

बिहटा मर्डर केस में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी
बिहटा मर्डर केस में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी

बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बिहटा हत्या कांड में बड़ा खुलासा किया है. साथ ही इस दौरान मौके से 300 से ज्यादा गोली और राइफल भी बरामद की है. दानापुर एएसपी ने इस मामले में जानकारी दी है. पढ़ें Patna Crime News -

पटना: बिहटा मर्डर केस (Bihta Murder Case) की जांच करते हुए पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को 300 जिंदा कारतूस, तीन राइफल के साथ 2.02 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. इस बात की जानकारी खुद दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने दी है. दरअसल पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो दिन पहले हरेंद्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जब आरोपी युवक के घर छापेमारी करने पहुंची तो हथियारों के साथ गोलियों का भंडार मिला. मौके से पुलिस ने 300 से ज्यादा कारतूस बरामद किया है. हत्याकांड के बाद से

ये भी पढ़ें- बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जाम

300 कारतूस और राइफल बरामद: पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीकांड के आरोपी के गाँव में अभी भी एक घर के अंदर भारी संख्या में रायफल और कारतूस रखा है. जिसके बाद बिहटा थाना अध्यक्ष सनोवर खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम में दानापुर क्यूआरटी पुलिस टीम भी शामिल थी. जहां सिकंदरपुर गांव के मुकेश सिंह और मौदही गांव निवासी अजीत कुमार के घर पर छापेमारी की गई. मौके से लगभग 326 जिंदा कारतूस और तीन ऑटोमैटिक रायफल बरामद हुई. हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो अभी फरार है उसके लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

''हमारी तरफ से गांव में पुलिस टीम तैनात की गई है. ताकि कोई तनाव का माहौल न पनपे. गुप्त सूचना पर टीम गठित करके छापेमारी की गई, जिसमें लगभग 326 कारतूस बरामद हुए हैं. दो आरोपी इस मामले में फरार हैं जबकि 1 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है''- अभिनव धीमन, एएसपी दानापुर

नामजद युवक की हो चुकी है गिरफ्तारी: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हरेंद्र वर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Bihta) मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर वर्मा के रूप में हुई है जबकि हत्या मामले में नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

300 कारतूस और राइफल बरामद: पुलिस ने देर रात्रि घटनास्थल से तकरीबन एक दर्जन से ऊपर गोली खोखा उस वक्त बरामद किया था. वहीं इस घटना को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि सिकंदरपुर गांव में बीते रात गांव के जमीन के विवाद को लेकर अपराधियों के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किया गया था. फिलहाल मंगलवार को इस मामले में 300 कारतूस और कैश के साथ साथ राइफल बरामद होने से पुलिस भी हैरान है.

Last Updated :Nov 22, 2022, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.