ETV Bharat / state

पटना के चर्चित बिजनेसमैन ने की खुदकुशी, फ्लैट में लगाई फांसी

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 3:57 PM IST

बताया जाता है कि बिजनेसमैन रंजीत सिंह खनूजा उर्फ पिंकी खनूजा (Businessman Ranjit Singh Khanuja) काफी दिनों से डिप्रेशन में थे. शनिवार को रात 10 बजे वो अपने फ्लैट में पहुंचे और फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

एक बड़े व्यसाई ने किया सुसाइट
एक बड़े व्यसाई ने किया सुसाइट

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के टॉप बिजनेसमैन रंजीत सिंह खनूजा उर्फ पिंकी खनूजा (Businessman Ranjit Singh Khanuja) ने खुदकुशी (Suicide) कर ली है. उन्होंने शनिवार की देर रात फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के साईं अपार्टमेंट का है.

ये भी पढ़ें: पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली

पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली पटना के टॉप बिजनेसमैन रंजीत सिंह खनूजा ने अपनी जीवन लीला अपने ही फ्लैट में समाप्त कर ली है. जहां उनका शव फंदे से लटकता मिला. रंजीत सिंह खनूजा की गिनती पटना के टॉप बिजनेसमैन थे.

बताया जाता है कि रोज की तरह रंजीत गोविंद मित्रा रोड स्थित अपने आवास से साढ़े दस बजे निकले थे. उसके बाद अपने अन्य संस्थानों में घूमकर रंजीत पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित साईं अपार्टमेंट के अपने फ्लैट पर पहुंचे. रंजीत काम के बाद इस फ्लैट में रोज दो घंटे आराम करने जाते थे और इसी दैरान उन्होंने फांसी लगा ली.

ये भी पढ़ें:जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि श्री साईं अपार्टमेंट के फ्लैट में करीब 3 घंटे तक जब रंजीत ने दरवाजा नहीं खोला तो रंजीत के ड्राइवर मोहित ने इसकी सूचना रंजीत की पत्नी को दी. रंजीत की पत्नी ने सूरत मोहित को दरवाजा तोड़कर अंदर के हालात बताने को कहा. मौके पर मौजूद मोहित ने जब फ्लैट के पीछे से जाकर खिड़की से देखा तो रंजीत अपने फ्लैट के कमरे में धोती के सहारे फंदे से झूलते नजर आए. मोहित ने तुरंत इस पूरे मामले की जानकारी रंजीत की वाइफ को दी.

मामले की जानकारी मिलते ही सबसे पहले रंजीत के भाई यश फ्लैट पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर अवाक रह गए. यश के फ्लैट पर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही रंजीत की पत्नी भी वहां पहुंची. इस पूरे मामले की जानकारी पत्रकार नगर थाने को दी. मौके पर पहुंचे पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष ने रंजीत की बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया.जानकारी के अनुसार हाल के कुछ महीनों से रंजीत डिप्रेशन में चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.