ETV Bharat / state

11 और 12वीं के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 21 विषयों में 30327 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 10:16 AM IST

शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी
शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी

BPSC Teacher Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती फेज 2 के लिए लगातार चौथे दिन रिजल्ट जारी किया है. कक्षा 11वीं और 12 वीं के लिए 21 विषयों में 30327 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.

पटना: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आना जारी है. दूसरे फेज के तहत 1.22 लाख पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा में चौथे दिन सोमवार को कक्षा 11 और 12 के लिए 21 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया. गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स, संस्कृत समेत कुल 21 विषयों में 30327 परीक्षार्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों को आयोग ने जिला भी आमंत्रित कर दिया है.

21 विषयों में 30327 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण: वहीं, सामाजिक विज्ञान में सबसे अधिक 8196 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसके बाद इतिहास में 3936, भौतिकी में 2644, रसायन शास्त्र में 2267, समाजशास्त्र में 2004, गणित में 1982, मनोविज्ञान में 1793, नृत्य में 1465, बॉटनी में 1460, होम साइंस में 1238, संस्कृत में 1046, जूलॉजी में 976, इकोनॉमिक्स में 777, फिलॉसफी में 169, एंटरप्रेन्योर में 169, मैथिली में 129, बांग्ला में 32, प्राकृत में 16, भोजपुरी में 15, पाली में 7 और मगही में 6 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं.

क्या था 11वीं और 12वीं के लिए कट ऑफ?: कक्षा 11 और 12 के लिए कट ऑफ की बात करें तो पुरुषों में सामान्य वर्ग के लिए 85, पिछड़ा वर्ग के लिए 82, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 78 रहा है. अर्थशास्त्र में 72, पिछड़ा वर्ग 63 और अति पिछड़ा वर्ग 58 रहा है.

बिहार में शिक्षा भर्ती की काउंसलिंग का दूसरा दिन: उधर काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जारी है. मंगलवार को कक्षा 6 से 8 के लिए गणित और विज्ञान में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. काउंसलिंग में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा और उसके बाद नव चयनित शिक्षकों को ओरिएंटेशन के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा. 7 दोनों का प्रशिक्षण कार्य पूरा होने के बाद शिक्षकों को उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कक्षा 9 और 10 के लिए 8 विषयों का रिजल्ट जारी, आज से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू

कक्षा 9 और 10 के लिए हिंदी और संस्कृत का परिणाम जारी, 6- 8 के गणित और विज्ञान का संशोधित रिजल्ट भी प्रकाशित

क्लास 6-8 के मैथ्स और साइंस का रिजल्ट घोषित, शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम जारी

TRE 2.0 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए BPSC ने भाषा विषय में पास करने की अहर्ता को किया खत्म

TRE 2.0 परीक्षा समाप्त, बोले शिक्षक अभ्यर्थी- 'बहुत कठिन था क्वेश्चन पेपर, पीजीटी टीजीटी लेवल के थे प्रश्न'

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा 'INDIA' गठबंधन की फुल फॉर्म का सवाल, BJP ने कहा- 'ठगों की जमात'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.