ETV Bharat / state

ऑडिटर परीक्षा में शामिल होने से पहले BPSC ने अभ्यर्थियों के लिए जारी किया कट ऑफ मार्क्स

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:51 PM IST

ऑडिटर परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक हासिल करने होंगे. पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5% और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% कट ऑफ है. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC
बीपीएससी

पटना: हाल में एपीओ परीक्षा के रिजल्ट पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के निर्देश से सीख लेते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने ऑडिटर भर्ती परीक्षा (Auditor Recruitment Exam) से पहले उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया है. बीपीएससी (BPSC) ने भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम कट ऑफ लिस्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- मैट्रिक पास छात्रों के लिए शिक्षा मंत्री ने लांच किया पोर्टल, छात्रवृत्ति लेना होगा आसान

बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑडिटर परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक हासिल करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए कटऑफ 32% रखा गया है. वहीं, पिछड़ा वर्ग के लिए कट ऑफ 36.5% और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% तय किया गया है.

बता दें कि इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. पीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. पंचायती राज विभाग में ऑडिटर के 126 पदों के लिए 29 अगस्त को दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच बिहार के चार जिलों (पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया) में भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.

हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने एपीओ की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें कट ऑफ तय करते हुए मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि भी निर्धारित कर दी थी. इस बीच पटना हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों ने गुहार लगाई कि जब नोटिफिकेशन में कट ऑफ की बात नहीं थी तो आयोग ने बाद में कट ऑफ कैसे तय किया. इसके बाद हाईकोर्ट ने नए सिरे से प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था. बिहार लोक सेवा आयोग ने उस आदेश के बाद ऑडिटर की परीक्षा में पहले ही कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जुटेंगे JDU के दिग्गज, 5 राज्यों में होने वाले चुनाव पर होगा मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.