ETV Bharat / state

BPSC से शिक्षक बने UP के अभ्यर्थियों को रास नहीं आ रहा बिहार, 100 टीचरों ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 3:35 PM IST

UP Teachers Resigned In Bihar: शिक्षक बहाली के प्रथम चरण के तहत बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर टीचर बने यूपी के कई शिक्षक अब अपने प्रदेश लौटने की तैयारी में हैं. तकरीबन 100 नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि कि डीईओ ने अभी इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. पढ़ें क्या है वजह..

बिहार शिक्षा विभाग
बिहार शिक्षा विभाग

पटनाः बीपीएससी उत्तीर्ण कर टीचर बने नवनियुक्त शिक्षकों का पोस्टिंग के बाद इस्तीफा देने के सिलसिला भी शुरू हो चुका है. बिहार में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. इसमें सर्वाधिक समस्तीपुर जिले में एक साथ 30 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों के इस्तीफा को मंजूर नहीं किया है.

यूपी के नवनियुक्त शिक्षकों ने दिया इस्तीफा: डीईओ ने बिहार शिक्षा विभाग को इस बाबत पत्र भी लिखा है. समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. उत्तर प्रदेश के जिन शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने अपने इस्तीफा का कारण केंद्रीय विद्यालय में नौकरी लगना और दूसरी नौकरी लगना बताया है.

100 के करीब शिक्षकों ने दिया इस्तीफाः पूरे प्रदेश भर में लगभग 100 के करीब शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. मुजफ्फरपुर में 17, बेगूसराय में 4, मधुबनी में एक शिक्षक ने इस्तीफा दिया है. शिक्षकों के माध्यम से जो जानकारी मिल रही है, अभी और शिक्षक इस्तीफा देने जा रहे हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर फिर से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने लगे हैं.

नौकरी छोड़ने की बताई ये वजह: शिक्षकों के इस्तीफा का एक प्रमुख कारण सुबह 9:00 से 5:00 ड्यूटी और सुदूर इलाके में पोस्टिंग भी बताया जा रहा है. हालांकि अभी इन शिक्षकों की स्थिति को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंजूर नहीं किया है और शिक्षा विभाग को इस बाबत पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग का इस संबंध में आगे जो कुछ भी दिशा निर्देश आता है, उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

ये भी पढ़ेंः बीपीएससी की बड़ी कार्रवाई, गोपालगंज के 6 शिक्षकों का चयन हो सकता है रद्द, जांच में मिली शैक्षणिक गड़बड़ी

ये भी पढ़ेंः "बिहार में रोजगार मिल रहा है', खगड़िया के 300 नवनियुक्त शिक्षक पटना रवाना, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

Last Updated :Dec 6, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.