ETV Bharat / state

जनता दरबार के बाहर BPSC अभ्यर्थियों ने सरकार से मांगा एक और मौका, पुलिस ने दिखाया बाहर का रास्ता

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 2:51 PM IST

बीपीएससी के अभ्यार्थी आज एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाने के लिये जनता दरबार के बाहर पहुंचे थे. जहां से पुलिस ने सभी को बाहर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

जनता दरबार के बाहर खड़े बीपीएससी के अभ्यार्थी
जनता दरबार के बाहर खड़े बीपीएससी के अभ्यार्थी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार कार्यक्रम (Janata Darbar Program) के माध्यम से लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. वहीं इस दौरान आज बड़ी संख्या में बीपीएससी के अभ्यार्थी (BPSC Candidates) जनता दरबार के बाहर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंच गये, लेकिन पुलिस ने सभी अभ्यार्थियों को जनता दरबार के बाहर से हटा दिया और धरना स्थल पर जाकर अपनी बात करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:'सर, मेरा बेटा NDA का नेता था, मेरी आंखों के सामने गोली से मार दिया...बोला था चुनाव लड़ूंगा'

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी के अभ्यर्थी बीते दो अगस्त को मुख्यमंत्री से जनता दरबार में मिल चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने अभ्यार्थियों को जो आश्वासन दिया था उस पर कुछ नहीं हुआ. जिसके चलते फिर से सभी अभ्यार्थी मुख्यमंत्री को याद दिलाने के लिये पहुंचे. अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सही ढंग से एग्जाम होता तो 15 बार उन्हें मौका मिलता लेकिन केवल 4 बार ही मौका मिला है.

देखें ये वीडियो

अभ्यार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री से एक बार विशेष मौका मांग रहे हैं. जनता दरबार के बाहर आये अभ्यार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन अब बीपीएससी ने एग्जाम को लेकर डेट भी निकाल दिया है. इसी को लेकर वे सभी लोग एक बार फिर से सीएम से गुहार लगाने पहुंचे हैं.

दरअसल एक साथ कई साल का एग्जाम लेने के कारण अभ्यर्थियों को नुकसान हो गया और उन्हें मौका कम मिला है. ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आज जनता दरबार के बाहर गुहार लगाने पहुंचे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि दो अगस्त को मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी. जहां सीएम ने आश्वासन दिया था लेकिन अब बीपीएससी की ओर से एग्जाम की प्रक्रिया शुरू हो रही है और उसको लेकर डेट निकाल दिया गया है. जिसको लेकर हमलोग एकबार फिर से मुख्यमंत्री से गुहार लगाने जनता दरबार के बाहर पहुंचे हैं, ताकि उन्हें राहत मिल सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे अभ्यर्थियों की उम्र अब समाप्त हो चुकी है. इसलिए सभी अभ्यार्थी अब बीपीएससी की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं. इसीलिए सभी अभ्यार्थी चाहते हैं कि उन्हें उम्र में एक बार छूट मिल जाए. ताकि सालों से जो वे लोग मेहनत कर रहे हैं, उन्हें उसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश के सामने फूट-फूटकर रोईं महिला- 'मेरे पति को मार दिया...कोई नहीं सुनता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.