ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: 'सिर्फ अफवाह फैलाने का काम करती है भाजपा', शिक्षक भर्ती धांधली के आरोप पर मंत्री सुरेंद्र राम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 5:19 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने शिक्षक भर्ती में धांधली के आरोप पर भाजपा के खिलाफ निशाना (Minister Surendra Ram Target BJP) साधा. उन्होंने भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए देश में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.

मंत्री सुरेंद्र राम
मंत्री सुरेंद्र राम

पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली में धांधली का आरोप लगाए जा रहे हैं. भाजपा के तमाम नेता सहित अन्य विपक्ष बिहार सरकार से शिक्षक बहाली में जांच की मांग कर रहे हैं. इसी आरोप को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने भाजपा पर पलटवार किया. मंगलवार को सुरेंद्र राम राजद कार्यालय में जनसुवाई कर रहे थे. इसी दौरान मीडिया को दिए बयान में उन्होंने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.

"जो काम पर विश्वास नहीं करते हैं, वे इसी तरह की राजनीति करते हैं. भाजपा सिर्फ अफवाह फैलाना और गाल बजाने का काम करती है. भाजपा की सरकार भी झूठ पर आधारित है. 2014 में हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया गया था. इस 9 साल में 18 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था. जनसंख्या के अनुसार बिहार को डेढ़ करोड़ युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिहार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रोजगार दे रहे हैं तो ये लोग गाल बजा रहे हैं." - सुरेंद्र राम, मंत्री, बिहार सरकार

भाजपा पर साधा निशानाः मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार सरकार एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रही है. इसको लेकर भाजपा के लोग कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार ने प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वह पूरा नहीं हुआ. बिहार में जब हम लोगों ने युवाओं को नौकरी देना शुरू किया तो भाजपा के लोग तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.

जमीन विवाद के 40 मामले की सुनवाईः मंगलवार को पटना राजद कार्यालय में जनसुनवाई की गई. कई मामलों का ऑन द स्पॉट सुनवाई की गई. मंत्री ने बताया कि "जनसुनवाई में 40 मामले आए हैं, जिसमें जमीन विवाद से संबंधित मामले में सुनवाई की गई है. कुछ हमारे और पशुपालन विभाग के मामले में थे. इसपर बातचीत कर ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाता है. संबंधित पदाधिकारी के यहां समस्या को भेजा गया है, जहां नियमानुसार कार्रवाई होगी."

यह भी पढ़ेंः

Bihar Teacher Recruitment: 'कहां जाएंगे बिहारी?' शिक्षकों की नियुक्ति पर विपक्ष का सरकार पर हमला जारी

BPSC Teacher Result: 'ज्यादातर फूलपुर के शिक्षक अभ्यर्थियों का चयन हुआ..' मांझी का मुख्यमंत्री नीतीश पर गंभीर आरोप

BPSC Teacher Result: सम्राट चौधरी ने की शिक्षक बहाली की उच्च स्तरीय जांच की मांग, कहा- भर्ती के नाम पर हुआ घोटाला

BPSC Teacher Result: 'डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अयोग्य अभ्यर्थियों को भी बनाया गया शिक्षक', जीतन राम मांझी का गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.