Patna News: 'ऊल जलूल बयानबाजी पर उतर गई है भाजपा'.. राजद की जनसुनवाई में बोले सुरेंद्र राम

By

Published : Aug 8, 2023, 10:33 PM IST

thumbnail

पटनाः बिहार के पटना राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को सुनवाई के मौके पर मंत्री ललित यादव और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने लोगों की शिकायत सुनी. मंत्री ने कई शिकायत को लेकर अधिकारियों से भी बातचीत की. मंत्री ने दावा किया कि कई शिकायत का समाधान अधिकारियों से बातचीत करके किया है. श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि हमारे पास कुल 23 शिकायतकर्ता पहुंचे थे. उसने समस्याओं का समाधान करने का काम किया है. इसमें से कई मामले पटना नगर निगम से जुड़े हुए थे. कई मामले भूमि राजस्व विभाग से जुड़े हुए थे. हमारे विभाग को लेकर भी कुछ शिकायत आई थी, जिसका निपटारा किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऊल जलूल बयानबाजी पर उतर गए हैं. जुमलेबाज सरकार को सत्ता में नहीं आने देंगे, क्योंकि जब तक इनकी सरकार रही है, लगातार जुमलेबाजी होती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.