ETV Bharat / state

पटना: सवर्ण मतदाताओं को मनाने में जुटी बीजेपी, पार्टी के बड़े नेता बहा रहे पसीना

author img

By

Published : May 14, 2019, 12:00 AM IST

बीजेपी नेता डॉ. सी पी ठाकुर ने बताया कि सवर्णों पर और ध्यान देने की जरूरत थी. उन्होंने बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर, किसानों के नहर में पानी की समस्या का भी जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया.

बीजेपी नेता

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से बिक्रम पालीगंज के सवर्ण मतदाता काफी नाराज हैं. बीजेपी प्रदेश कमिटी ने एनडीए के सभी सवर्ण नेताओं को ये जिम्मेदारी दी है कि वे पालीगंज बिक्रम में कैम्प कर सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी को दूर करें. इसी संबंध में बीजेपी नेता डॉ सी पी ठाकुर समेत एनडीए के कई बड़े नेता बिक्रम पहुंचे और नाराज मतदाताओं से बातचात की.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, लोजपा के सवर्ण नेता सूरज भान सिंह, बिक्रम पूर्व विधायक अनिल सिंह, बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी मंत्री अमृता भूषण राठौर, बिक्रम के वरिष्ठ बीजेपी नेता गबु सिंह और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. ये सभी दो दिनों से नाराज मतदाताओं को मनाने में पसीना बहा रहे हैं.

जानकारी देते हुए बीजेपी नेता डॉ सी पी ठाकुर

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन नाराज सवर्ण मतदाताओं ने बीजेपी की परेशानी बढा दी है. मतदाताओं को मनाने पहुंचे सवर्ण नेताओं को नाराज जनता के कोप का सामना करना पड़ रहा है. नाराज सवर्णों ने रामकृपाल पर अनदेखी करने सहित जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

रामकृपाल के पक्ष में मांगा वोट
डॉ सी पी ठाकुर, सूरज भान सिंह ने राष्ट्र हित में एक-एक वोट देकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की लोगों से अपील की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 19 मई को घर से भारी संख्या में निकल कर कमल पर बटन दबा कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधनमंत्री बनाने में सहयोग करें. नेताओं ने पालीगंज बिक्रम के दर्जनों सवर्ण के गांव में जनसम्पर्क कर लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया.

जीत का किया दावा
बिक्रम में सी पी ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि सवर्णों पर और ध्यान देने की जरूरत थी जिसे नजरअंदाज किया गया. उन्होंने बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर, किसानों के नहर में पानी की समस्या का भी जल्द निदान कराने का अश्वासन भी दिया. बीजेपी नेता ने बताया कि इस बार भारी बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है.

Intro: पटना के सटे बिक्रम पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में अपनों को मनाने में पशिना छूट रहा है भाजपा सहित NDA के स्वर्ण नेताओ को ,पाटलिपुत्र लोकसभा के NDA समर्थित भाजपा प्रत्यासी रामकृपाल से काफी नाराज है स्वर्ण मतदाता ।


Body:पटना पाटलिपुत्र लोकसभा NDA समर्थित भाजपा के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रामकृपाल से बिक्रम पालीगंज के स्वर्ण मतदाता काफी नाराज है ,वही भाजपा प्रदेश कमिटी NDA के सभी स्वर्ण नेताओ को जबाबदेही दिया गया है कि पालीगंज बिक्रम में कैम्प कर स्वर्ण मतदाताओ को नाराजगी को दूर करने का टास्क दिया गया ,उसी के आलोक में भाजपा के वरिष्ठ स्वर्ण नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संसद डॉ सी पी ठाकुर पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह लोजपा के स्वर्ण नेता सूरज भान सिंह बिक्रम पूर्व विधायक अनिल सिंह भाजपा के बिहार प्रदेश प्रभारी मंत्री अमृता भूषण राठोर बिक्रम के बरिस्ट भाजपा नेता गबु सिंह और भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता सामिल थे दो दिनों से नाराज मतदाताओ को मनाने में पसीना बहा रहे है ,वही पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और राजद के बीच सीधी मुकाबला है वही स्वर्ण नाराज मतदाताओ ने भाजपा की परेशानी बढा दी है । मनाने पहुचे स्वर्ण नेताओ को नाराज मतदाताओ का कोप का सामना करना पड़ रहा है ,नाराज स्वर्णो ने रामकृपाल पर सवर्णो का अनदेखी करने सहित जाती का राजनीत करने का आरोप लगाया है ,वही डा सी पी ठाकुर सूरज भान सिंह ने राष्ट हित मे एक एक वोट देकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने का अपील किया ,उन्हों ने लोगो से आग्रह किया कि 19 मई को घर से भारी संख्या में निकल कर रामकृपाल के कमल पर बटन दबा कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधनमंत्री बनाने में सहयोग करे ,पालीगंज बिक्रम के दर्जनों स्वर्ण के गांव में जनसम्पर्क कर लोगो का नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया ।


Conclusion:वही बिक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह संसद स्वर्ण के वरिष्ठ समानित नेता डा सी पी ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि सवर्णो पर और ध्यान देने के जरूरत थी जो नही दिया गया ,वही लोगो ने बिक्रम में ट्रामा सेंटर किसानों के नहर में पानी का समस्या का भी जल्द निदान कराने का नाराज लोगो को अस्वाशन दिया ,उन्हों ने बताया कि भारी बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.