ETV Bharat / state

Bihar IAS IPS Trending : 'दोनों IAS और IPS मानसिक बीमार, सीएम कराएं इलाज'.. BJP का वार

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 9:20 PM IST

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

बिहार में IAS और IPS अधिकारियों द्वारा गाली देने का मामला सामने आने के बाद किचकिच हो रही है. भापजा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अधिकारी को मानसिक बीमार से पीड़ित बताया. कहा कि केके पाठक ने मानसिक तनाव में होने का सबूत दिए थे, ऐसे में आईपीएस शोभा अहोतकर को भी सबूत देना चाहिए. सीएम नीतीश कुमार को अपने बीमार अफसर का इलाज कराना चाहिए...

पटनाः बिहार के प्रशासनिक विभाग में अपने से जूनियर अधिकारी को गाली देने का ट्रेंड चल गया है. पहले आईएएस केके पाठक का गाली देने का वीडियो वायरल हो हुआ था. यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि एक और सीनियर IPS शोभा अहोतकर का मामला सामने आया है, जिसके बाद से बिहार सरकार में किचकिच हो रही है. इधर भाजपा नेता निखिल आनंद ने ट्विट कर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः CM Nitish On IPS Vikas Vaibhav: गाली गलौज पर बोले नीतीश- 'ट्वीट करना अधिकारियों का काम नहीं..'

"IAS केके पाठक ने मानसिक तनाव व कुंठा में होने का सबूत दिया था. अब IPS शोभा अहोतकर के घोर मानसिक तनाव व कुंठा में होने की बात सामने आई है. सीएम नीतीश जी बदजुवान व कुंठाग्रस्त अफसरों का इलाज कराएं या बर्खास्त करें. ईमानदारी के साथ मां-बहन की गाली फ्री है क्या?" -निखिल आनंद, प्रवक्ता, बिहार भाजपा

  • IAS KK Pathak gave evidence of being in mental stress and frustration.

    Now IPS Shobha Ahotkar is also under extreme mental stress and frustration.

    CM Nitishji should treat or dismiss such foul-mouthed and frustrated officers.

    Is mother-sister abuse free with honesty? #Bihar pic.twitter.com/0Bl78IvFwQ

    — Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) February 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुंठाग्रस्त अफसरों का इलाज कराएंः भजपा नेता ने कहा कि IAS केके पाठक का गाली देने का वीडियो जारी हुआ था तो उन्होंने मानसिक तनाव व कुंठा होने का सबूत दिया था. उन्होंने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद IPS शोभा अहोतकर पर भी जब विकास वैभव ने गाली देने का आरोप लगाया है. इससे साफ होता है कि IPS शोभा अहोतकर भी मानसिक तनाव व कुंठा से ग्रसित है. सीएम नीतीश कुमार को ऐसे बदजुवान और कुंठाग्रस्त अफसरों का इलाज कराना चाहिए.

DG पर गाली देने का आरोपः बता दें कि IPS विकास वैभव का आरोप के बाद से प्रशासनिक महकमा में हड़पंक मचा है. इसको लेकर सरकार में भी किचकिच हो रही है. बिहार सरकार के विपक्ष के नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर पर विकास वैभव ने गाली देने का आरोप लगाया. जिसको लेकर IPS विकास वैभव ने सीनियर IPS शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था. हलांकि कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट को डिलिट भी कर दिया था.

Last Updated :Feb 10, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.