ETV Bharat / state

RJD के उज्जवल भविष्य वाले लालू के बयान पर BJP का तंज, कहा- 'सपना देख रहे हैं RJD सुप्रीमो'

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:23 PM IST

पटना
पटना

राजद (RJD) के स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने राजद का भविष्य उज्जवल बताया है. उनके इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने तंज कसा है.

पटना: राजद (RJD) के 25वें स्थापना दिवस (25th Foundation Day) के मौके पर लंबे समय के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) वर्चुअल माध्यम से नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान मुझे षड्यंत्र के तहत बाहर नहीं आने दिया गया. उन्होंने कहा कि राजद का भविष्य उज्जवल है. इस पर बीजेपी (BJP) ने चुटकी ली है.

ये भी पढ़ें- 'चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाने के कारण छटपटा कर रह गया मैं'

'लालू यादव का दौर नहीं आने वाला'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि लालू यादव दिवास्वप्न देख रहे हैं. अब उनका दौर वापस आने वाला नहीं है. जहां तक उनके बाहर आने का सवाल है, तो इसमें किसी पार्टी या सरकार की भूमिका नहीं होती है, न्यायालय में ही सब कुछ होता है. कोर्ट के मामले में किसी का हस्तक्षेप नहीं होता है.

संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता
संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

''लालू यादव के सपने कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं. वह बाहुबलियों और अपराधियों के बदौलत सत्ता में आने का सपने देख रहे हैं. जो कभी भी पूरा होने वाला नहीं है.''- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

लालू ने लगाया षड्यंत्र का आरोप
बता दें कि लालू प्रसाद यादव दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से राजद के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की, हर चुनाव में हिस्सा लिया. पार्टी के लिए प्रचार किया, लेकिन पिछली बार जब वे बिहार चुनाव के दौरान मौजूद नहीं थे तो छटपटा कर रह गए थे. प्रचार नहीं कर पाने का उन्हें मलाल है. विधानसभा चुनाव के दौरान षड्यंत्र के तहत मुझे बाहर नहीं आने दिया गया.

ये भी पढ़ें- RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- आप लोग बढ़िया काम कर रहे हैं, आप लोगों को बधाई

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 75 सीट लाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. वहीं राज्यसभा में आरजेडी के 6 सदस्य और विधान परिषद में भी 6 सदस्य हैं. इसके अलावे झारखंड विधानसभा में एक विधायक हैं, जो कि वहां की हेमंत सरकार में मंत्री भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.