ETV Bharat / state

बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार की गुहार, बीजेपी शिष्टमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:08 PM IST

बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति (law and order situation in bihar) को लेकर बीजेपी का शिष्टमंडल आज राज्यपाल फागू चौहान से मिला. नेताओं ने राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा. पढ़ें रिपोर्ट..

पटनाः बिहार कानून व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर बीजेपी विधानमंडल के वरिष्ठ सदस्यों ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन (BJP submitted memorandum to Governor in patna) सौंपा. राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपने वाले बीजेपी शिष्टमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, तारकिशोर प्रसाद, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अन्य थे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर बीजेपी लगाताल सवाल उठाती रही है.

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश रबड़ स्टाम्प.. RJD चला रहा है असली शासन', बढ़ते अपराध पर संजय जायसवाल का तंज

बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष ने बताया था धृतराष्ट्रः बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर अभी हाल में ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन गए हैं. उन्होंने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है और चुपचाप बैठे हैं. राज्य में अपराध के मामले चरम पर हैं और हत्याएं नियमित हैं. कुर्सी के लिए बिहार को गुंडों के हवाले कर दिया गया है. बिहार में दिनदहाड़े दुकान में घुस कर अपराधी गोली मार रहे है और सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह बैठे हैं.

'बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी सूबे में अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर पथराव मामले में कहा था कि बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. पुलिस वालों की भी पिटाई हो रही है, लोगों को बचाने वाली पुलिस खुद डरी हुई. अगर कुछ बोलेंगे तो मुख्यमंत्री सस्पेंड कर देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि बिहार में जनता का राज है. यह साफ हो चुका है कि कुछ खास जनता का राज है. पुलिस डर कर अपनी आपबीती भी नहीं बता रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.