ETV Bharat / state

JDU में प्रशांत किशोर की कोई हैसियत नहीं, माहौल बिगाड़ने की कर रहे कोशिश : BJP

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:16 PM IST

पटना
पटना

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत समय है. जब समय आएगा तो बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और नीतीश कुमार बैठकर बात कर लेंगे. पीके अभी से बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं.

पटना: जदयू नेता प्रशांत किशोर के बयान से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी ने पीके के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर जेडीयू में किस हैसियत से हैं, पहले यह तय होना चाहिए. पिछले दिनों पीके ने कुछ कहा था तो उन्हीं की पार्टी के महासचिव आरसीपी ने बयान दिया कि पीके पार्टी में निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. इसलिए पीके के बयान से बहुत फर्क नहीं पड़ता है.

पीके कर रहे माहौल खराब करने की कोशिश
अनिल शर्मा ने कहा कि अभी चुनाव में बहुत समय है. जब समय आएगा तो बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और नीतीश कुमार बैठकर बात कर लेंगे. पीके अभी से बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीके किस पार्टी में हैं, यो खुद उनको भी मालूम नहीं है. वो कभी ममता के लिए काम करेंगे तो कभी केजरीवाल के लिए. वो विशुद्ध रूप से बिजनेसमैन हैं. वो हर चुनाव में अपना बिजनेस देखते हैं. उनका कुछ भी कहना जेडीयू का अंतिम बयान नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का बयान

ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर बोले- बिहार में ज्यादा सीटों पर लड़े JDU, नहीं चलेगा 50-50

क्या कहा था पीके ने
बता दें कि जेडीयू के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू-बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभी चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच हुए सीटों के बंटवारे की तर्ज पर ही अगामी विस चुनाव में भी सीटों का बंटवारा हो और एलजेपी के लिए दोनों अपने-अपने कोटे से सीट छोड़े. बतां दे कि 2010 में जेडीयू 142 सीट पर जबकि बीजेपी 101 सीट पर चुनाव लड़ी थी.

Intro:जदयू नेता प्रशांत किशोर के बयान से बिहार मैं राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है भाजपा ने पीके के बयान पर पलटवार किया है पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर पार्टी के पदाधिकारी नहीं हैं और वह किस हैसियत से बोल रहे हैं


Body: प्रशांत किशोर के बयान से भाजपा में बेचैनी

बिहार में मिशन 2020 की आहट मिलने लगी है सीट शेयरिंग को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में खींचतान का दौर शुरू हो चुका है जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने जेडीयू को बड़ा भाई कहां है और 2010 के फार्मूले पर सीट का बंटवारा हो इस पर जोर दिया है


Conclusion: प्रशांत किशोर गठबंधन का माहौल खराब कर रहे हैं
प्रशांत किशोर के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि प्रशांत किशोर की जदयू के अंदर हैसियत क्या है पहले उन्हें यह बताना चाहिए जदयू नेता आरसीपी सिंह पहले ही कह चुके हैं कि उनके कहने का कोई मतलब नहीं है अनिल शर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी ममता बनर्जी के लिए काम करते हैं तो कभी आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी के लिए काम करते हैं वह जदयू में है या नहीं पहले इसी को लेकर सवाल है भाजपा नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर ऐसी बयानबाजी कर दोनों दलों के बीच खटास पैदा कर रहे हैं और माहौल भी बिगड़ रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.