ETV Bharat / state

Bihar Politics : '2024 तक महागठबंधन हाफ.. 2025 तक साफ' कांग्रेस नेताओं को BJP में शामिल कराकर बोले सम्राट चौधरी

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 5:31 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी दफ्तर में सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 तक महागठबंधन हाफ हो जाएगा और 2025 तक...

भाजपा दफ्तर में मिलन समारोह, कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल
भाजपा दफ्तर में मिलन समारोह, कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल

सम्राट चौधरी ने कई कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी कराया शामिल

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मौजूदगी में कांग्रेस के प्रवक्ता रहे कुंतल कृष्णन, कांग्रेस नेता उषा सिंह कुशवाहा समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने से हमारी पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'JDU सांसद के बेटे को दिया 1600 करोड़ का ठेका.. निष्पक्ष जांच जरूरी', बीजेपी MP का बड़ा आरोप

'कांग्रेस और जेडीयू में नहीं रह गया लोकतंत्र' : सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हो या जदयू, सभी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है. इसीलिए वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था है. यहां पर सबकी सुनी जाती है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और जेडीयू पर जमकर निशाना भी साधा.

बीजेपी में शामिल हुए कई कांग्रेस नेता : दूसरी पार्टी से आए नेताओं को 'कमल' देकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इनके आने से बीजेपी को और मजबूत मिलेगी. कांग्रेस हो या जदयू सभी जगहों पर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होता है. इसीलिए वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, यहां सभी की बातें सुनी जाती हैं.

'स्टालिन को मनाने जा रहे नीतीश' : सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में ठगबंधन हाफ हो जाएगा और 2025के चुनाव में ये साफ हो जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा करते हैं. नीतीश कुमार का अब सरकार में कुछ नही चल रहा है. कठपुतली बन कर रह गए हैं. लोग चाहते हैं नीतीश मुक्त बिहार हो. समाजवादी आंदोलन के प्रतीक माने जाने वाले लोग कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. जेडीयू में नीतीश कुमार को सपना देखने का भी अधिकार नहीं है. नीतीश कुमार स्टालिन को मनाने के लिए तमिलनाडु जा रहे हैं.

''23 की बैठक के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एम के स्टालिन को मनाने जा रहे हैं. स्टालिन बैठक में आने को तैयार नहीं हैं. नीतीश कुमार किसी के नहीं हैं. 2024 में जेडीयू का खाता नहीं खुलेगा. पटना में विपक्षी दलों की होने वाली 23 जून की बैठक में सब आएं, लिट्टी चोखा खाएं. जरूरत पड़े तो हम लोग भी बिहारी व्यंजन पहुंचाएंगे. बिहार की अस्मिता का सवाल है.''- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

Last Updated :Jun 19, 2023, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.