'चुनाव के समय से दिख रही चिराग-तेजस्वी की जुगलबंदी, रीना पासवान का समर्थन खोल रहा भेद'

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:45 PM IST

पटना

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव के समय से ही चिराग और तेजस्वी का जुगलबंदी दिख रही है. अब रीना पासवान की उम्मीदवारी का आग्रह कर तेजस्वी ने सारा भेद खोल दिया है.

पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई से सांसद चिराग पासवान पर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. लेकिन चुनाव नतीजों में लोजपा को हुए नुकसान के बाद बीजेपी फ्रंटफुट पर आकर चिराग के खिलाफ बयानबाजी कर रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता ने चिराग और तेजस्वी दोनों पर हमला बोला है.

चिराग के दिए हालिया बयानों पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. प्रेम रंजन ने कहा कि वे लोग चुनाव समय से ही यह कहते आ रहे हैं कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव बड़े-छोटे भाई की भूमिका अदा कर रहे हैं. यही कारण है कि एनडीए समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ चिराग पासवान ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी यह बात अच्छी तरीके से जान चुकी है.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

'चिराग-तेजस्वी के गठजोड़ का हुआ पर्दाफाश'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चिराग ने पहले तेजस्वी को जिताने के लिए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़े किए थे. अब तेजस्वी ने उनकी मां को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर समर्थन की बात कही है. इससे सबकुछ सामने आ गया है कि कौन किस पाले में खड़ा है.

कभी पूरा नहीं होगा सपना : बीजेपी
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार एनडीए को जनादेश दिया है. जनादेश को लेकर की तेजस्वी यादव और चिराग पासवान झूठ बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं, वो कभी पूरा नहीं होगा. चिराग पासवान भी आजकल बिहार सरकार को लेकर झूठे बयान दे रहे हैं. दोनो युवा नेता इस कोशिश में हैं कि किसी तरह सरकार गिराई जाए. लेकिन एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.

'ये सुशासन की सरकार है'
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष के सवाल पर भी प्रेम रंजन पटेल ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर खुद मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बिहार में सुशासन की सरकार है. जो भी अपराध करेगा, वो बच नहीं पाएगा. सरकार ने इसकी व्यवस्था कर ली है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार मे ही अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था.

Last Updated :Dec 15, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.