ETV Bharat / state

BJP सांसद विवेक ठाकुर ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, मोकामा-बड़हिया टाल सहित कई परियोजनाओं पर की बात

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:06 PM IST

BJP MP Vivek Thakur
BJP MP Vivek Thakur

विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना, बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग, बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन परियोजना पर 2021-22 बजट में विशेष पहल को लेकर मुलाकात की है. उन्होंने वित्तमंत्री से आग्रह किया कि मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना का केंद्र सरकार द्वारा संचालन हो.

नई दिल्ली: बिहार से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है. उनके मंत्रालय में जाकर मुलाकात की है. बैठक करीब 30 मिनट तक चली है. बैठक के दौरान बिहार संबिधित मुद्दे पर बातचीत हुई है.

विवेक ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना, बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग, बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन परियोजना पर 2021-22 बजट में विशेष पहल को लेकर मुलाकात की है. उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना का केंद्र सरकार द्वारा संचालन हो. इसके लिए बजट में नेशनल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इस प्रोजेक्ट का सर्वे कर विस्तृत रिपोर्ट बनाया जाए और गाद की सफाई की जाए, जिससे लाखों किसानों व मजदूरों की आय में वृद्धि हो.

ये भी पढ़ें: वेणुवन और घोड़ा कटोरा पार्क का उद्घाटन, सीएम ने कहा- यहां भगवान बुद्ध करते थे निवास

'बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग को सफलता से व्यवस्थित करने की आवश्यकता है. बिहार को आवश्यकता है कि मनरेगा से ऊपर उठकर आईटी और औधोगीकरण की दिशा में नीतिगत निर्णय लेकर सफल प्रयास का. मशीनरी आधुनिकता, पूंजी और बाजार के आभाव में कुछ हस्तकला उद्योग समाप्त हो चुके हैं और कुछ समाप्त होने के कागार पर हैं': विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

विवेक ठाकुर ने कहा, 'पटना के परेव स्थित बर्तन उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा उद्योग और पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा उद्योग के जीर्णोद्धार हेतु आग्रह किया. बिहटा-औरंगाबाद नई रेल लाइन परियोजना और प्रस्तावित बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पटना मेट्रो के साथ जोड़ने के साथ, जो पत्राचार जो रेलमंत्री के साथ किया उसकी प्रति वित्तीय प्रावधान हेतु आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में कल से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री की जुबानी, वैक्सीनेशन की पूरी कहानी
'वित्त मंत्री से आग्रह है किया कि 2021-22 बजट में इन हस्तकला उद्योगों के जीर्णोद्धार हेतु प्रारंभिक प्रावधान हेतु पहल करने की कृपा करें. इससे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्म निर्भर बिहार को काफी बल मिलेगा और बिहार के होनहार युवाओं के लिए नए रोजगारों का सृजन होगा. इसके लिए हम बिहारवासी आपके सदैव ऋणी रहेंगे'- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

हाइलाइट्स:

  • बिहार बन सकता है Moulding Industry में देश का बहुत बड़ा केंद्र
  • मोकामा-बड़हिया टाल में जलजमाव की समस्या के समाधान से किसान कर सकेंगे एक से अधिक फसल पैदा
  • 2021-22 बजट में बिहार के हस्तकला उद्योगों के जीर्णोद्धार के लिए हो प्रावधान
  • सांसद विवेक ठाकुर ने किया प्रस्तावित बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पटना मेट्रो के साथ जोड़ने का आग्रह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.