ETV Bharat / state

मोकामा में महागठबंधन नहीं अनंत सिंह जीते, दोनों सीटों पर BJP का अच्छा प्रदर्शन: सुशील मोदी

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 4:21 PM IST

बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Bihar Deputy CM Sushil Modi) ने महागठबंधन और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोकामा में भले ही आरजेडी जीत गई लेकिन ये जीत अनंत सिंह की जीत है. भाजपा मोकामा में अकेले चुनाव लड़ रही थी. तब भी वह 62,758 वोट पाई है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार उपचुनाव 2022 (Bihar By Election Result) में एक सीट पर बीजेपी की जीत तो एक सीट पर महागठबंधन की जीत हुई है. उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भाजपा के खाते में 1 सीट गई है. मोकामा में भाजपा को अधिक मत तो मिले हैं. लेकिन जीत हासिल नहीं हुई है. उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने प्रसन्नता जाहिर की है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है (BJP MP Sushil Modi Reaction On ByPoll Result) कि उपचुनाव में महागठबंधन को मुंह की खानी पड़ी है. बिहार की जनता ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि गोपालगंज में महागठबंधन को जनता ने नकार दिया है.

ये भी पढ़ें- मोकामा में मतदान को लेकर मतदाताओं में जोश, मतदान केंद्रों पर उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़

'सीएम नीतीश कुमार लालू के साथ थे. फिर भी नहीं जीत पाए. भाजपा के आधार वोट में सेंध नहीं लगा पाए. लव-कुश एवं EBC ने एकमुश्त वोट भाजपा को दिया. मोकामा और गोपालगंज ने बता दिया की जदयू का आधार वोट अब भाजपा के साथ है. मोकामा की जीत बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की लालू-नीतीश की. 2020 में अनंत सिंह 35 हजार से JDU से जीते थे. इस चुनाव में नीतीश कुमार अनंत के साथ थे, फिर भी केवल 16 हजार से जीते. 7 चुनाव में 6 बार अनंत सिंह जीते हैं.' - सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

बिहार उपचुनाव में एक सीट पर BJP की जीत : राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी महागठबंध पर तंज कसते हुए कहा कि मोकामा की जीत बाहुबली अनंत सिंह की जीत है न की आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की. चाहे पार्टी कोई भी हो मोकामा में भाजपा पहली बार चुनाव लड़ रही थी. फिर भी अनंत के गढ़ में 62,758 वोट लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है. JDU के वोटर ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट दिया है.

बिहार उपचुनाव के नतीजे घोषित : बिहार उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election 2022 Results) घोषित कर दिए गए हैं. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 16420 के बड़े अंतर से बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को शिकस्त दी है. उधर, गोपालगंज में कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने बाजी मार ली है. उन्होंने 2157 वोट से जीत हासिल की है. इन दोनों सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 52.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Last Updated :Nov 6, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.