ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: विरोध से बागेश्वर बाबा की बढ़ रही ख्याति, BJP MLC बोले- 'इससे बिहार की छवि हो रही धूमिल'

author img

By

Published : May 10, 2023, 4:19 PM IST

Updated : May 10, 2023, 5:19 PM IST

बागेश्वर बाबा यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना में 13 से 17 मई तक कार्यक्रम है. इसको लेकर आरजेडी लगातार बाबा पर हमलावर है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा कि बाबा का विरोध धार्मिक आजादी का विरोध है. उन्होंने कहा कि इससे बाबा की ख्याति बढ़ रही है और बिहार की छवि खराब हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बागेश्वर बाबा के विरोध
पटना में बागेश्वर बाबा के विरोध

पटना में बागेश्वर बाबा के विरोध पर बोले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान

पटना: बिहार में बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. पटना के नौबतपुर प्रखण्ड के तरेत पाली मठ के पास 13 से 17 मई के बीच बागेश्वर बाबा का हनुमंत कथा होना है. इसको लेकर आरजेडी लगातार बाबा पर हमलावर है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बाबा का विरोध धार्मिक आजादी का विरोध है. भगवान विरोध करने वालों को सद्बुद्धि दें.

ये भी पढ़ें: Bageshwar Baba: अश्विनी चौबे की लालू यादव को चुनौती-'हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को जेल में डाल कर दिखाएं'

विरोध से बढ़ रहा बाबा की ख्याति: उन्होंने कहा कि जैसा विरोध बाबा का बिहार में हुआ है. इससे बाबा बागेश्वर की ख्याति और बढ़ गई है. बाबा का प्रवचन सुनने दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. संतों का प्रवचन है. जिसे सुनना जरूरी है. लोग इसे सुनकर अपने जीवन शैली में परिवर्तन करते हैं. इससे ज्यादा कुछ तो प्रवचन में होता नहीं है तो फिर आरजेडी के लोग विरोध क्यूं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म को लोग अपने अनुसार मान भी नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भूलना नहीं चाहिए की सभी को धार्मिक आजादी होती है.

" वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव तेजप्रताप की बातों को भाजपा सीरियसली नहीं लेता है. वो तो खुद कृष्ण भक्त हैं. फिर बाबा बागेश्वर महाराज का क्यूं विरोध कर रहे हैं. यह समझ से परे हैं.बाबा का विरोध करने वालों को भगवान सद्बुद्धि दें ."- संजय पासवान, एमएलसी, बीजेपी

तेजप्रताप को BJP सीरियसली नहीं लेती है: बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने तेजप्रताप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा उनके बातों को सीरियसली नहीं लेता है. तेजप्रताव तो खुद कृष्ण भक्त हैं. पता नहीं विरोध क्यूं कर रहे हैं. उनके बातों को हल्के में लेना चाहिए. वहीं बीजेपी एमएलसी ने कहा कि बिहार में केरला स्टोरी पर भी सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा की केरला स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध भी नहीं लगना चाहिए और न ही फिल्म टैक्स फ्री करना चाहिए.

Last Updated : May 10, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.