ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: अश्विनी चौबे की लालू यादव को चुनौती-'हिम्मत है तो बागेश्वर बाबा को जेल में डाल कर दिखाएं'

author img

By

Published : May 7, 2023, 7:24 PM IST

राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेतपाल में बागेश्वर बाबा का 13 मई को कथावाचन शुरू हो रहा है. वे बिहार की धरती पर पहली बार आ रहे हैं, किंतु उनके आने से पहले ही बिहार की सियासत में भूचाल आई हुई है. भाजपा और राजद के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चुकी है. इसी क्रम में रविवार को बक्सर आए केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले को।लेकर राजद पर खूब हमला किया।

अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री.

बक्सर: बागेश्वर बाबा के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बागेश्वर बाबा को जेल में बंद करने, कार्यक्रम रद्द करने को लेकर राजद नेता बयान दे रहे हैं तो वहीं भाजपा नेता बागेश्वर बाबा के समर्थन में खड़े हैं. शनिवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. अश्विनी चौबे ने लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो बगेश्वरधाम बाबा को जेल में डालकर देखें.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बागेश्वर बाबा को रोकोगे तो आंधी में नेपाल के खाड़ी में चले जाएंगे' अश्वनी चौबे बोले-'बाबा हनुमान के भक्त हैं'

"लुटेरे, दुराचारी, आतंकवादी बाहर रहेंगे और जो सनातन संस्कृति को बचा रहे हैं, उसका प्रचार और प्रसार कर रहे हैं वे जेल में रहेंगे? हिम्मत है तो जेल में डालें. इनलोगों को रावण से सिख लेनी चाहिए. रावण हनुमानजी को बंद करना चाहा, उनके पूंछ में आग लगायी, क्या हुआ. लंका का विनाश हो गया. इसी तरह इनका भी विनाश हो जाएगा"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

चौबे की खुली चुनौतीः अश्विनी चौबे ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को चेतावनी के लहजे में कहा कि जगदबाबू दिमाग ठीक रखिएगा, नहीं तो इतना हूल बहेगा कि आपलोग कहां रहिएगा पता नहीं चलेगा. हनुमानजी को छेड़िए मत. वहीं तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी के राजद में शामिल होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इनकी जांच होनी चाहिए. जो आईएस या आईपीएस हैं उनकी जांच होनी चाहिए क्या घालमेल किये हैं.

बाबा का हो रहा विरोधः गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना पहुंच रहे हैं. 13 मई से नौबतपुर तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के बाबा का कथावाचन होगा. बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर बिहार का राजनीतक पारा चढ़ा हुआ है. तेज प्रताप ने खुली चुनौती दी थी कि बागेश्वर बाबा को एयरपोर्ट से लौटा देंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष नेता जगदानंद सिंह ने 28 अप्रैल को कहा था कि बाबा बागेश्वर जैसे संत को जेल में होना रहना चाहिए. 3 मई को पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा की तुलना राम रहीम और आसाराम बापू से की थी. पप्पू यादव ने कहा था कि ऐसे बाबा पर बैन लगा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.