ETV Bharat / state

शराबबंदी पर बोले BJP MLC- 'कानून के प्रति प्रतिबद्धता जताने के लिए ली जा रही शपथ, इसमें दिक्कत क्या है'

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 3:35 PM IST

सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ (Oath Not to Consume Alcohol) दिलाने को लेकर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि यह शराबबंदी कानून के प्रति प्रतिबद्धता है. इसमें गलत क्या है?

नवल किशोर यादव
नवल किशोर यादव

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी. अब इसे लेकर बयानबाजी शुरू की गयी है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने कहा कि शराबबंदी कानून की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए शपथ ग्रहण समारोह किया गया. विपक्ष के लोग कुछ भी कहेंगे लेकिन शराबबंदी कानून के समय में विपक्ष ने भी इसका समर्थन किया था.

ये भी पढ़ें: मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

उन्होंने कहा कि जब पूरे बिहार में शराबबंदी है तो फिर शराब पीने का मामला ही कहां उठता है. जो लोग इस कानून को तोड़ना चाहते हैं, निश्चित तौर पर वैसे ही लोग जहरीली शराब से मरे हैं. क्योंकि अच्छी शराब बिहार में मिल नहीं रही है. लोगों को चाहिए कि वह इस से दूर रहें. शराब अच्छी चीज नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से इस बात को कहते रहे हैं.

शराबबंदी कानून को लेकर लिए जा रहे शपथ में दिक्कत क्या है? बीजेपी एमएलसी का बयान

उन्होंने साफ-साफ कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष भले ही कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार का माहौल बदला है. चौक-चौराहे से लेकर शहर गांव तक जो स्थिति बनी है, उससे स्पष्ट है कि लोगों में काफी खुशी है. इसी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए आज फिर से सरकार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर रही है. लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग शराब बंदी कानून के साथ रहे जिससे कि सामाजिक माहौल अच्छा बना रहेगा.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

भाजपा विधान पार्षद ने पुराने शराबबंदी कानून को अच्छा बताते हुए विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि विपक्ष शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जो बयानबाजी कर रहा है, वह उचित नहीं है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.