ETV Bharat / state

BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 6:24 PM IST

यूपी में मिली जीत के बाद बीजेपी नेता उत्साहित (Bihar BJP MLA excited by victory in Uttar Pradesh) हैं. चुनाव के नतीजों का असर बिहार की राजनीति पर पड़ना तय है. मुकेश सहनी को लेकर बीजेपी नेता हमलावर हो गए हैं. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर उनको अब एनडीए छोड़ देना चाहिए.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में बिहार बीजेपी की साख भी दांव पर थी. यूपी चुनाव नतीजों को लेकर बिहार बीजेपी के नेता उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद बीजेपी नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. बीजेपी नेता वैसे दलों को लेकर आक्रामक हैं, जो उन्हें उत्तर प्रदेश में हराना चाहते थे. बीजेपी नेताओं के निशाने पर मुकेश सहनी हैं. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग की (BJP MLA Haribhushan Thakur attacks Mukesh Sahni) है.

ये भी पढ़ें- UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

विधायक हरिभूषण ठाकुर (BJP MLA Haribhushan Thakur) ने कहा कि ''मुकेश सहनी के अंदर अगर थोड़ी बहुत भी नैतिकता बची हो तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तर प्रदेश में वह बीजेपी को हराने गए थे, उनका हश्र क्या हुआ यह सबको पता चल गया. मुकेश सहनी का कोई जनाधार नहीं है. उपचुनाव में उनके बूथ पर जदयू चुनाव हार गई थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में अब वह प्रसांगिक नहीं रह गए हैं. उनका चैप्टर क्लोज हो चुका है.''

बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव में जीत तो दूर सहनी की पार्टी कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आ रही है. यहां मुकेश सहनी की नाव डूबती दिख रही है, यहां तक कि यूपी में जिन सीटों पर मुकेश सहनी ने जीत का दावा किया था वहां वीआईपी को जमानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है. 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा करने के बाद सहनी ने उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.