ETV Bharat / state

बोले BJP विधायक- बारूद के ढेर पर बैठा है बिहार, सख्ती से जांच करे केंद्रीय एजेंसी

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:59 PM IST

दरभंगा स्टेशन पर हुए विस्फोट पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि बिहार बारूद के ढेर पर बैठा है. जो भी इसमें शामिल होंगे, कोई नहीं बचेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

MLA Hari Bhushan Thakur
MLA Hari Bhushan Thakur

पटना: बिहार के बांका (Blast In Banka) में मदरसा विस्फोट के बाद दरभंगा स्टेशन (Darbhanga Parcel Blast) पर जिस प्रकार से विस्फोट हुआ है, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. अब हैदराबाद में एनआईए के छापेमारी में पार्सल विस्फोट में इस्तेमाल केमिकल मिला है. इसके बाद बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर (MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा है कि बिहार बारूद के ढेर पर बैठा है. पूरे मामले की केंद्रीय एजेंसी सख्ती से जांच करे.

ये भी पढ़ें: 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

कई तरह के हुए खुलासे
एनआईए दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल विस्फोट मामले की जांच कर रही है और कई तरह के खुलासे हुए हैं. दरभंगा में स्टेशन पर हुए विस्फोट के बाद एनआईए को जिस प्रकार से जांच में विस्फोटक में इस्तेमाल केमिकल हैदराबाद में मिले हैं और जो जानकारी मिल रही है, उस पर बीजेपी के बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर 'बचोल' ने बड़ा बयान दिया है.

देखें वीडियो

"ऐसा लगता है जैसे बिहार बारूद के ढेर पर बैठा है. बिहार में एनआईए जांच कर रही है और जो भी शामिल होंगे कोई नहीं बचेंगे. दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेन को उड़ाने की साजिश थी. षड्यंत्र के तहत यह सब कुछ हो रहा है. लेकिन एनआईए की जांच में सब कुछ खुलासा होगा और बिहार सरकार के साथ केंद्र सरकार मामले की मिलकर जांच कर रही है"- हरिभूषण ठाकुर, विधायक, बीजेपी

ये भी पढ़ें: Banka Madarsa Blast: 14 दिनों बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी, बिहार से लेकर झारखंड तक हो रही जांच

पूरे मामले की सख्ती से हो जांच
बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मांग की है कि केंद्रीय एजेंसी पूरे मामले की सख्ती से जांच करे. बता दें कि हरिभूषण ठाकुर पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. चाहे जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग हो या फिर मदरसा विस्फोट. कुछ दिनों पहले मदरसा विस्फोट मामले में भी उन्होंने बयान दिया था कि मदरसा को बंद कर देना चाहिए. उसमें आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है. उनके इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था.

समाज के लिए खतरा
हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि जो बांका में हुआ उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए. मदरसे में पढ़ाई नहीं होती है. पूरे बिहार में मदरसा में सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है. जो समाज के लिए खतरा है. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर मदरसे को बंद कराया जाये.

ये भी पढ़ें:

17 जून को हुआ था धमाका
बता दें कि दरभंगा जंक्शन पर 17 जून को धमाका हुआ था. प्लेटफार्म नंबर एक पर कपड़े के एक बंडल में विस्फोट हुआ था. कपड़े का बंडल सिकंदराबाद से सुफियान नाम के व्यक्ति ने बुक किया था. इस मामले में कई टीम जांच में जुटी है. जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, एफएसएल, आईबी, एटीएस और एनआईए की टीम जांच में जुटी है. धमाका पार्सल में बंद कपड़े के अंदर छिपाकर रखी गई एक छोटी-सी बोतल के केमिकल से हुआ था.

मदरसा में हुआ था बम धमाका
8 जून की सुबह बांका जिले के नवटोलिया गांव में स्थित मदरसा में बम धमाका हुआ था. इस मामले की जांच पुलिस, एटीएस, एनआईए और अन्य एजेंसियां कर रहीं हैं. धमाका इतना तेज था कि मदरसा जमींदोज हो गया. मदरसा के मौलाना की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.

Last Updated :Jul 1, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.