ETV Bharat / state

बोले हरि भूषण ठाकुर- 'मुकेश सहनी का चैप्टर हो चुका है क्लोज, बोचहां सीट से BJP उतारेगी प्रत्याशी'

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 2:48 PM IST

बिहार में बोचहां विधानसभा सीट को लेकर मुकेश सहनी की वीआईपी (Mukesh Sahni VIP Party) और बीजेपी आर पार की लड़ाई के मूड में है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका चैप्टर क्लोस हो गया है. बोचहां से बीजेपी अपना उम्मीदवार उतारेगी. पढ़िए पूरी खबर..

hari bhushan thakur attacked VIP supremo Mukesh Sahni
hari bhushan thakur attacked VIP supremo Mukesh Sahni

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम (UP assembly election result) घोषित होने के साथ ही बिहार की राजनीति गरमाती जा रही है. खासकर बिहार में एनडीए सरकार के घटक वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी यूपी में प्रत्याशी उतारने के कारण भाजपा नेताओं के निशाने (hari bhushan thakur attacked VIP supremo Mukesh Sahni) पर हैं. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि बोचहां सीट (Bochaha Vidhan Sabha Seat) पर बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी. बीजेपी भी 75 सीट पर पहुंचना चाहती है और इसलिए इस पर चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें- बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई

'BJP उतारेगी उम्मीदवार': मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के विधायक के निधन से बोचहां सीट खाली हुई है. लेकिन उत्तर प्रदेश में मुकेश सहनी ने जिस प्रकार से बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया था उसको लेकर बीजेपी विधायकों में काफी नाराजगी है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर का यह भी कहना है कि मुकेश सहनी का खेल खत्म हो गया है. इस सवाल पर कि मुकेश सहनी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार बोचहां सीट के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हमलोगों के भी नेता है लेकिन घोषणा बीजेपी करेगी.

पढ़ें- Bihar MLC Election: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी, अपनों ने ही बढ़ाई चुनौती

"बोचहां सीट पर भारतीय जनता पार्टी लड़ेगी. हम 74 पर हैं और हमें 75 बनना है. मुकेश सहनी का चैप्टर क्लोस है. बहुत जल्द उनकी वास्तविकता सामने आ जाएगी. एमएलए में हार गए एमपी में हार गए, हमने मंत्री बनाया है. एक एक पेज का विज्ञापन दिया लेकिन जमानत भी नहीं बचा पाए. नीतीश जी हमारे नेता है जो करेंगे मान्य होगा. लेकिन नीतीश जी भी ऐसे लोगों को पहचानते हैं."- हरि भूषण ठाकुर, बीजेपी विधायक

मुकेश सहनी से बीजेपी नाराज: गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी काे मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई है. वीआईपी से अब उनके बेटे काे उतारे जाने की चर्चा है. जबकि, भाजपा ने अभी पत्ता नहीं खाेला है, लेकिन दावेदारी पर चर्चा के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष ने बैठक बुलाकर वीआईपी को सीट दिये जाने का विरोध किया है. लेकिन बीजेपी में मुकेश सहनी को लेकर गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है.

एनडीए में घमासान: बता दें कि दो मुद्दों पर फिलहाल मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी है. दरअसल, मुकेश सहनी चाहते हैं कि आगामी विधान परिषद की उम्मीदवारी बीजेपी 6 साल के लिए तय कर दें. बीजेपी की ओर से फिलहाल ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है. दूसरी तरफ बोचहां विधानसभा सीट पर बीजेपी की दलित नेत्री और महामंत्री बेबी देवी को चुनाव लड़ना चाहती है और मुकेश सहनी किसी भी सूरत पर झुकने को तैयार नहीं है. वीआईपी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 14, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.