ETV Bharat / state

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और MP सुशील मोदी ने पूर्व PM को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 11:26 AM IST

पटना में रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वायपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया. पढ़ें पूरी खबर..

Atal Bihari Vajpayee death anniversary
Atal Bihari Vajpayee death anniversary

पटना: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि है. इस मौके पर प्रदेश में कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि देने को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. पटना में बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अलट बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन: उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने अटल जी की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए और महान नेता को याद किए. इस मौके पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.

16 अगस्त को हुआ था निधन: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहार वायपेयी का 16 अगस्त, 2018 में दिल्ली एम्स में निधन हो गया था. अटल बिहार वायपेयी पहली बार 16 मई 1996 को प्रधानमंत्री बने थे. लेकिन उनकी ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चली और 16 दिन में ही सरकार गिर गई. उसके बाद 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक वो भारत के प्रधानमंत्री रहे.

एक वोट से गिरी गई थी सरकार: अटल बिहारी वायपेयी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच काफी फेसम थे. जब वो सदन में बोलने के लिए खड़ा होते थे तो सभी ध्यान पूर्वक उनकी बातों को सुनते थे. उनका कहना था कि सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेगी, बिगड़ेगी लेकिन ये देश रहना चाहिए. एक बार अटल बिहार वायपेयी की सरकार अल्पमत में आ गई थी और एक वोट के चलते उनकी सरकार गिर गई थी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.