ETV Bharat / state

PK के आरोपों पर भड़की BJP, कहा-जनता के बीच गये तो पीटे जाएंगे

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:19 PM IST

नीतीश सरकार पर पीके के सवाल कुछ इस तरह चुभे की बीजेपी के नेता और नीतीश कैबिनेट के मंत्री जवाब देने के लिए उतर गए. बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि पीके के पास अपना कोई विचारधारा नहीं है. वो जब जब जनता के बीच जाएंगे तो वह पिटे जाएंगे.

patna
प्रेम रंजन पटेल

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला किया. पीके के हमले से तिलमिलायी बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि प्रशांत किशोर गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं और अगर वह जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें बेआबरू होकर लौटना पड़ेगा.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पीके मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. बिहार लगातार विकास के पथ पर है लेकिन उन्हें दिखाई नहीं देता. उनके बयान का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि प्रशांत किशोर को बीजेपी गैर राजनीतिक व्यक्ति मानती है. पीके पूरी तरह कन्फ्यूज हैं. उन्हें यह पता नहीं है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. उनके पास किसी तरह की विचारधारा नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जब जनता के बीच जाएंगे तो वह पीटे जाएंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बिहार के दौरे पर पीके

बता दें कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने बीजेपी को अपने निशाने पर रखा. खासकर, पीके ने नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ रहने के स्टैंड पर कहा कि गांधी और गोडसे की विचारधारा एक साथ नहीं चल सकती. पीके ने फिलहाल किसी राजनीतिक दल की घोषणा तो नहीं की लेकिन अगले 100 दिन तक बिहार का दौरा करेंगे. जहां, वो युवाओं की फौज तैयार करेंगे. पीके युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए 'बात बिहार की' की शुरुआत करने जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.