ETV Bharat / state

संजय जायसवाल बोले- बिहार निर्वाचन आयोग बना सरकारी बाबुओं का दफ्तर

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 5:09 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का बयान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का बयान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ट्वीट कर बिहार निर्वाचन आयोग पर हमला (Sanjay Jaiswal attacked Bihar Election Commission) बोला है. बिहार निर्वाचन आयोग के कार्य प्रणाली पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग सरकार के द्वारा किया जा रहा है और विरोधियों को नियम संगत कार्य करने से भी रोका जा रहा है.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (State President of BJP Dr Sanjay Jaiswal) ने बिहार के निर्वाचन आयोग पर हमला बोला है. संजय जायसवाल ने ट्वीट कर बिहार निर्वाचन आयोग पर जमकर निशाना साधा है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा है 'बिहार निर्वाचन आयोग ने अपनी गरिमा को समाप्त कर सरकारी बाबुओं का दफ्तर बना लिया है. उन्होने कहा है कि अगर किसी सांसद और विधायक को नगर में 6 महीने पुराने सड़क का भी उद्घाटन करना है तो जिलाधिकारी हमें नियम समझाते हैं कि बिहार के शहरों में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसलिए कोई कार्य आप नहीं कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर 18 वर्ष से कम के बच्चों का भी कोई कार्यक्रम एक सांसद के रूप में मैं करना चाहता हूं तो आदर्श आचार संहिता की दुहाई देकर हमें रोका जाता है.

ये भी पढ़ेंः 'CM नीतीश कुमार बहुत चालाक हैं...कुछ भी कर लें, कुढ़नी उपचुनाव में BJP जीतेगी- संजय जायसवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल का बयान


किस नियम के तहत मुख्यमंत्री कर रहें सार्वजनिक सभा: प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा की दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी विभागों के सचिव खुलेआम पटना शहर में पुरानी नौकरियों को नया बताकर बांटते हैं. गया जी मे नल जल योजना का सार्वजनिक उद्घाटन और सभा करते हैं पर इसको संज्ञान लेने की सूधि निर्वाचन आयोग को नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि जब सांसद और विधायक कोई भी कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता के तहत शहर में नहीं कर सकते हैं तो किस नियम के तहत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं विभिन्न विभागों के सचिव सार्वजनिक सभा कर पटना में नौकरियां बांट रहे हैं.

"राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि बोधगया में नदी जल योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. क्या यह नगर में लगे आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है. अगर यह आता है तो अभी तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर निर्वाचन आयोग ने क्यों नहीं किया है? और अगर यह नहीं आता है तो किस नियम से सांसद और विधायकों को नगर में किसी भी कार्य पर आदर्श आचार संहिता की बात की जा रही है." डॉ संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी

  • राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि सांसद,विधायक कोई भी कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता के तहत शहर में नहीं कर सकते हैं तो किस नियम के तहत मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,विभागों के सचिव सार्वजनिक सभा कर पटना में नौकरियां बांट रहे हैं एवं बोधगया में नदी जल योजना का उद्घाटन कर रहे हैं

    — Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्वाचन आयोग क्यों नहीं किया मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर FIR : राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि बोधगया में नदी जल योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. क्या यह नगर में लगे आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है. अगर यह आता है तो अभी तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर निर्वाचन आयोग ने क्यों नहीं किया है? और अगर यह नहीं आता है तो किस नियम से सांसद और विधायकों को नगर में किसी भी कार्य पर आदर्श आचार संहिता की बात की जा रही है.


ये भी पढे़ंः BJP का नीतीश पर निशाना, पूछा- 'केंद्र की कितनी योजनाएं मुख्यमंत्री के नाम से चलती हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.