ETV Bharat / state

Bihar Politics : मसौढ़ी में बोले उमेश कुशवाहा-'सनातन धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है BJP'

author img

By

Published : May 8, 2023, 10:34 PM IST

बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन पर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बागेश्वर बाबा का नाम लिए बिना बोला कि बीजेपी सनातन धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है. धर्म के नाम पर लोगों को लड़वा रही है. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले सांप्रदायिक सौहार्द खराब करके लोगों का वोट लेने की कोशिश नाकाम होगी.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा

पटना: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सोमवार को पटना जिले के मसौढ़ी पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सनातन धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है. उन्हें लगता है कि वोट का जुगाड़ हो गया है, लेकिन लोग आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों के बीच धर्म के नाम पर बांटने वालों को जनता कभी भी माफ नहीं करेगी. बीजेपी विपक्षी एकता से डर गई है.

इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 'बाबा आएं, हमें कोई दिक्कत नहीं.. लेकिन विवाद पैदा ना करें'- JDU विधायक

"बीजेपी सनातन धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है, इससे उनको वोट नहीं मिल सकता है. जनता जाग चुकी है. विपक्षी एकता को देखते हुए बीजेपी परेशान है. आने वाले चुनाव में जीरो पर आउट हो जाएगी"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

संगठन विस्तार पर चर्चाः एक निजी कार्यक्रम में मसौढ़ी पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का मसौढ़ी में जदयू समर्थकों ने स्वागत किया. उन्होंने संगठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती की बात की. बताया कि विधानसभा के पंचायत स्तरीय बूथ पर जदयू के समर्थकों को कैसे लगाना है उसके बारे में विचार विमर्श किया गया. उमेश कुशवाहा ने कहा कि पूरे विधानसभा में जदयू के कार्यकर्ता सजग हो चुके हैं.

बूथ स्तर पर तैयारीः गांव गांव में जदयू के कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारी में लगे हैं. हर बूथ पर सांगठनिक मजबूती प्रदान की जाएगी. वहीं बागेश्वर बाबा का नाम लिए बिना बोला कि बीजेपी सनातन धर्म की आड़ में राजनीति कर रही है. धर्म के नाम पर लोगों को लड़वा रही है. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले सांप्रदायिक सौहार्द खराब करके लोगों का वोट लेने की कोशिश नाकाम होगी. मौके पर जदयू के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन सिंह, पाटन सिंह, पिंकू सिंह, अश्विनी उर्फ गोल्डी, रंजीत पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.