ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार के मुहिम की निकली हवा, नरेंद्र मोदी को चुनौती देना संभव नहीं' : संजय मयूख

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:51 PM IST

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख
BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. नीतीश कुमार की चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी मुहिम की हवा निकल गई. नरेंद्र मोदी को चुनौती देना संभव नहीं है. इसका खुलासा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कर दिया. इसके बाद महागठबंधन में फूट निश्चित है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख

पटनाः लोगसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर BJP के विरुद्ध विपक्ष को एकजुट किया जा रहा है. वहीं, महागठबंधन के दलों में दरार भी दिखने लगी है. जदयू और राजद के नेता नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट मान रहे हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान के बाद अब जयराम रमेश के बयान से BJP नीतीश कुमार की चुटकी ले रही है. इस दौरान BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. संजय ने कहा कि नीतीश कुमार के मुहिम की हवा निकल गई. नरेंद्र मोदी को चुनौती देना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का बिहार दौरा: बीजेपी ने क्यों मिशन 2024 के लिए वैशाली को चुना, जानें इनसाइड स्टोरी

जयराम रमेश ने दिया दूसरा झटकाः भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मुहिम की हवा निकल गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें दूसरा झटका दिया है. देश के अंदर विपक्षी एकता तो दूर की कड़ी है. नरेंद्र मोदी को वर्तमान स्थिति में चुनौती देना संभव नहीं है. जयराम रमेश के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस किसी को साथ लेकर चलने वाला नहीं है. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे थे लेकिन कमलनाथ और जयराम के बयान से बड़ा झटका लगा है. नीतीश कुमार की मंशा थी कि कांग्रेस पार्टी 200 सीटों पर चुनाव लड़े जो उसे मंजूर नहीं है.

"नीतीश कुमार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उन्हें दूसरा झटका दिया है. देश के अंदर विपक्षी एकता तो दूर है. नरेंद्र मोदी को चुनौती देना वर्तमान में संभव नहीं है. जयराम रमेश के बयान से यह स्पष्ट है कि हम किसी को साथ लेकर चलने वाले नहीं हैं." - संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP

क्या है मामलाः बता दें कि देश में सभी राजनीतिक पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. BJP तो पहले से ही सरकार में है. विपक्ष 2024 में BJP को उखाड़ फेंकने के मुड में है. जिसको लेकर महागठबंधन विपक्ष को एक जुट करने में जुटी है. लेकिन महागठबंधन के दलों मे मतभेद भी सामने आ रहा है. नीतीश के नेता शुरू से ही उन्हें पीएम कैंडिडेट मान रहे हैं. वहीं जब से काग्रेस नेता कमलनाथ का बयान आया है तब से घमासान मचा है. कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी पीएम चेहरा होंगे. वहीं अब जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ 200 सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. बता दें कि राहुल गांधी भी विपक्ष को एक करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.