ETV Bharat / state

'जो अपने राज्य में सीट नहीं बचा पाए, वे बिहार आकर क्या करेंगे?', JP नड्डा की यात्रा पर अखिलेश सिंह

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:16 PM IST

Bihar Politics जेपी नड्डा की बिहार यात्रा (JP Nadda Bihar Yatra) पर महागठबंधन के नेता लगातार BJP पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जेपी नड्डा पर निशाना साधा. कहा कि जो अपने राज्य में सीट नहीं बचा पाए वे बिहार आकर क्या कर लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का शंखनाद बिहार से ही होने वाला है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बिहार में पक्ष-विपक्ष सभी यात्रा पर हैं. 5 जनवरी से नीतीश कुमार की बिहार यात्रा (CM Nitish Kumar Bihar yatra) है, इससे पहले ही 3 जनवरी से BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार यात्रा पर आ रहे हैं. जिसको लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा से अपनी सीट नहीं बची तो वे बिहार आकर क्या कर लेंगे? जब जनता सामने आ जाती है तो सीट नहीं ही बचती है. जेपी नड्डा क्या, प्रधानमंत्री और अमित साह भी आ जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

यह बी पढ़ेंः देखा-देखी से बिहार यात्रा पर जेपी नड्डा को भेज रही BJP, इससे हमें कोई फर्क नहीं : नीतीश

भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से BJP बेचैनः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने BJP पर जमकर भड़ास निकाली. कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर बीजेपी के लोग पूरी तरह से बेचैन हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जिस तरह से लोगों का समर्थन मिल रहा है, कहीं न कहीं जनसमर्थन को देखकर बीजेपी में बौखलाहट हो रही है. लेकिन जनता समझ गई है, केंद्र में बैठी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है. लोकसभा चुनाव 2024 में जनता केंद्र की उस सरकार को गद्दी से उतार फेंक देगी.

BJP को पटखनी देने की रणनीति तैयारः अखिलेश ने बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा पर कई सवाल उठाए. कहा कि कहा कि जेपी नड्डा अपने घर में भाजपा को जीत नहीं दिला पाए तो वह बिहार में आकर क्या करेंगे? अखिलेश सिंह ने साफ-साफ कहा कि बिहार में भाजपा कुछ भी कर ले लेकिन इस बार भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. महागठबंधन में पूरी तरह से एकजुटता है. लोकसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी को हम लोग पटखनी देने की रणनीति तैयार कर लिए हैं.

"भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से विपक्ष घबरा गई है. बोलने के लिए कोई मुद्दा मिल नहीं रहा है तो इस तरह का बकवास करते हैं. BJP सभी लोगों को बिहार भेज दें लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जेपी नड्डा अपने राज्य के जुनाव में सीट नहीं बचा पाए तो बिहार आए हैं. अमित साह और प्रधानमंत्री भी आ जाए लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है." - अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.