पटना: जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आवासीय कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में बीजेपी के दीवार लेखन कार्यक्रम को लेकर शिकायत की गई है. इसपर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि अपने गृह जिले नालंदा में सीएम नीतीश कुमार दंगा रोकने में विफल रहे हैं इसलिए बिहार की जनता का ध्यान भटकाने के लिए जदयू प्रवक्ता अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.
जदयू प्रवक्ता पर बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार: बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. बिहार की जनता, भाजपा को अपना दिल दे बैठी है तो दीवार क्या चीज है. भाजपा कार्यकर्ता जिस घर में जायेंगे, वही घर वाले दीवार दे देंगे. दीवार लेखन कार्यक्रम को लेकर जदयू, भाजपा नेता को डराने का काम कर रही है. क्या आपके धमकी और चमकी से बीजेपी अपना काम रोक देगी?
"बिहार की जनता तो अपने दिल में कमल निशान छाप कर बैठी हुई है तो दीवार पर क्यों नहीं कमल निशान छापने देंगी. धमकी कमजोर आदमी और पार्टी देती है. हर घर की दीवार पर कमल निशान देखकर तो जदयू नेता पगला जायेंगे. जदयू प्रवक्ता सेहत का ख्याल रखें और मानसिक तनाव से बचें."- डॉक्टर रामसागर सिंह,बीजेपी प्रवक्ता
क्या है पूरा मामला: 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्यायिक सप्ताह के रूप में बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसी के तहत बीजेपी ने दीवार लेखन कार्यक्रम चलाया था. इसी को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि अधिनियम 2007 संपति विरूपण की धारा 145 के तहत गैर सरकारी या सरकारी भवन पर अगर कोई व्यक्ति दीवार पर लेखन या होर्डिंग्स लगाता है तो यह दंडनीय अपराध है. ज्ञापन में नीरज कुमार ने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कानून का उल्लंघन किया है. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.