ETV Bharat / state

तेजस्वी उड़न खटोला में मनाते हैं बर्थडे, पहनते हैं डेढ़ लाख की चप्पल, मजाक थी पदयात्रा की बात: BJP

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:02 PM IST

तेजस्वी यादव के पदयात्रा की घोषणा मजाक थी. वह चाहते थे कि यात्रा किसी तरह से टल जाए. सीएम नीतीश ने मुलाकात कर उनकी प्रतिष्ठा बचा ली. उड़न खटोला में जन्मदिन मानाने वाले और डेढ़ लाख की चप्पल पहनने वाले क्या पदयात्रा करेंगे? भाजपा ने तेजस्वी पर जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर निशाना साधा है.

Caste Census In Bihar
Caste Census In Bihar

पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Bihar Caste Census) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात कर सकारात्मक बातचीत के संकेत दिए थे. इससे पहले तेजस्वी ने पटना से दिल्ली तक पदयात्रा का ऐलान किया था. इसपर बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी चाह रहे थे कि किसी तरह से यात्रा (Tejashwi foot march for caste census) टल जाए. वहीं राजद का कहना है कि तेजस्वी ने यात्रा का ऐलान नहीं किया था.

पढ़ें- Caste Census In Bihar: 'हमें और कोई चारा नहीं आ रहा नजर.. अब बिहार से दिल्ली तक होगा पैदल मार्च'

जातिगत जनगणना पर रार: जातिगत जनगणना बिहार में सियासी मुद्दा बना हुआ है. बिहार विधानसभा से जातिगत जनगणना को लेकर सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किए गए थे लेकिन केंद्र ने जातिगत जनगणना से पल्ला झाड़ लिया है. गेंद अब राज्यों के हवाले छोड़ दिया है. बिहार में तमाम राजनीतिक दल जातिगत जनगणना के मसले पर गोल बंद हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को स्पष्ट कर दिया है कि राज्य अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना करा सकती है. वहीं तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर हैं. जातीय जनगणना के लिए उन्होंने पैदलयात्रा तक की बात कही थी. वहीं सीएम से मिलने के बाद अब उनकी यात्रा टल गयी है. इसपर बीजेपी ने तंज सका तो राजद बचाव की मुद्रा में आ गई है.

तेजस्वी ने एक भी यात्रा पूरी नहीं की: भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा कि तेजस्वी यादव पद पाने के लिए पदयात्रा कर रहे थे. उत्साह में वह ज्यादा बोल गए. खैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिष्ठा बचा ली नहीं तो दिल्ली तक यात्रा करना उनके लिए दूर की कौड़ी थी. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि यात्रा अभी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के आश्वासन पर कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो यात्रा जरूर होगी.

"तेजस्वी ने पद के लिए पदयात्रा की घोषणा की थी. थोड़ा ज्यादा बोलने की आदत में ज्यादा बोल दिए. पटना से दिल्ली तक पदयात्रा की बात कह दिए. किसी तरह से चाह रहे थे कि यात्रा टल जाए. सीएम नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिष्ठा बचा ली. उड़न खटोला पर जन्मदिन मनाने वाले और डेढ़ लाख का चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की पदयात्रा मजाक था."-अरविंद सिंह,भाजपा प्रवक्ता

"उन्होंने यात्रा का ऐलान नहीं किया था. तेजस्वी ने कहा था कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तो मेरे पास कोई दूसरे चारा नहीं है. नीतीश जी को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया. 24 घंटे के अंदर ही सीएम ने मांगों को मानने की बात कही. अगर सीएम नहीं मानेंगे तो यात्रा स्थगित नहीं होगी."- शक्ति यादव,राजद प्रवक्ता

जातीय जनगणना पर सियासत तेज: गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना राज्य सरकार की ओर से कराए जाने की बात कही थी. और इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुला कर फैसला लेने की बात भी कही थी लेकिन कई महीने हो गए हैं और सर्वदलीय बैठक अब तक नहीं हुई और ना ही जातीय जनगणना पर कोई फैसला हुआ है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार अपनी नाराजगी जता रहे थे. और इसे मुद्दा भी बना रहे थे. अब मुख्यमंत्री ने समय दिया है तो देखना है कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात होती है और मुलाकात में क्या कुछ फैसला होता है.

तेजस्वी यादव ने पैदल मार्च का किया था ऐलान: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना को लेकर नीतीश सरकार (Tejashwi yadav attack CM Nitish Kumar) को घेरते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उसके बाद सीएम ने उनसे मुलाकात की. बातचीत के बाद तेजस्वी ने कहा था कि CM ने ऑल पार्टी मीटिंग का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का PM और CM से सवाल: 'तय कर लें कौन वाले मोदी-नीतीश सही थे, पहले वाले या अब वाले'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.