ETV Bharat / state

Bihar Politics: 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी BJP.. नीतीश के बयान पर भाजपा का पलटवार- 'अपने दम पर बनाएंगे सरकार'

CPIML के अधिवेशन में सीएम नीतीश ने कहा कि अगर विपक्ष साथ आ जाए तो बीजेपी 100 से भी कम सीटों पर सिमटकर रह जाएगी. सीएम नीतीश के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि देश में विपक्षी एकता हो नहीं सकती है क्योंकि अब कोई दूसरा जेपी नहीं है. पिछले तीन उपचुनाव में बीजेपी को 42 फीसदी से ज्यादा मत मिले और आने वाले समय में हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.

Opposition unity will never unite
Opposition unity will never unite
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 6:07 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भाकपा माले के महाधिवेशन में विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा तो भारतीय जनता पार्टी को इस बार 100 सीट के अंदर ही निपटा दिया जाएगा. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि देश में विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है. वर्ष 1974 के बाद जो विपक्षी एकता हुई थी उसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण कर रहे थे और अब ऐसी कोई पार्टी नहीं है.

पढ़ें- Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाइये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बीजेपी का सीएम नीतीश को करारा जवाब: संतोष पाठक ने कहा कि अब ना ही ऐसे नेता हैं जो विपक्षी एकता पूरे देश में करके दिखाएं. क्योंकि अभी जो भी पार्टी नजर आ रही है वह सब भ्रष्टाचार से युक्त पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दावा कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. केसीआर ने अपनी राष्ट्रीय पार्टी बना ली लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित नहीं किया. कांग्रेस को यह लोग नेता नहीं मानना चाहते हैं. तेजस्वी यादव अकेले अरविंद केजरीवाल से मिल लेते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मुलाकात नहीं कर पाते हैं,ऐसे में कैसे विपक्ष एकजुट होगा.

"जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. लगातार देश आगे बढ़ रहा है और अमेरिका सहित कई देश मानने लगे हैं भारत विकसित हो रहा है. ऐसे हालात में देश की जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही साथ देगी. ये कुछ भी कहें जनता सब कुछ देख रही है. जेपी के समय विपक्ष को एकजुट किया गया था. लेकिन अब वैसा कोई नेता नहीं है जो विपक्ष को एकजुट कर सके."- संतोष पाठक, बीजेपी प्रवक्ता

'बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार': संतोष पाठक ने कहा कि बिहार का महागठबंधन यह आपस में रार बंधन के रूप में सामने आ चुका है. सभी राजनीतिक तौर पर एक दूसरे का गला दबाने के लिए आतुर हैं. एक दूसरे के विरोध में इन दलों का जन्म हुआ है. कांग्रेस के विरोध में राजद का जन्म हुआ तो राजद के विरोध में जदयू का जन्म हुआ. आज जब इनका गठबंधन बना गया है लेकिन इनका मत अलग-अलग है. कोई सोच नहीं है कोई नीतिगत निर्णय नहीं है. बिहार को आगे बढ़ाने की कोई सोच होती तो बात बनती. सुधाकर सिंह आज के समय में सही बात कह रहे हैं. बीजेपी पिछले तीन उपचुनावों में 42 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल कर चुकी है. आने वाले समय में बीजेपी बिहार में अपने दम पर सरकार बनाएगी.

बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भाकपा माले के महाधिवेशन में विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा तो भारतीय जनता पार्टी को इस बार 100 सीट के अंदर ही निपटा दिया जाएगा. इसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि देश में विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है. वर्ष 1974 के बाद जो विपक्षी एकता हुई थी उसका नेतृत्व जयप्रकाश नारायण कर रहे थे और अब ऐसी कोई पार्टी नहीं है.

पढ़ें- Nitish Kumar: 'हमारे पक्ष में आपलोग भी नारा लगाइये', PM उम्मीदवारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बीजेपी का सीएम नीतीश को करारा जवाब: संतोष पाठक ने कहा कि अब ना ही ऐसे नेता हैं जो विपक्षी एकता पूरे देश में करके दिखाएं. क्योंकि अभी जो भी पार्टी नजर आ रही है वह सब भ्रष्टाचार से युक्त पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो दावा कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. केसीआर ने अपनी राष्ट्रीय पार्टी बना ली लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित नहीं किया. कांग्रेस को यह लोग नेता नहीं मानना चाहते हैं. तेजस्वी यादव अकेले अरविंद केजरीवाल से मिल लेते हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मुलाकात नहीं कर पाते हैं,ऐसे में कैसे विपक्ष एकजुट होगा.

"जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. लगातार देश आगे बढ़ रहा है और अमेरिका सहित कई देश मानने लगे हैं भारत विकसित हो रहा है. ऐसे हालात में देश की जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही साथ देगी. ये कुछ भी कहें जनता सब कुछ देख रही है. जेपी के समय विपक्ष को एकजुट किया गया था. लेकिन अब वैसा कोई नेता नहीं है जो विपक्ष को एकजुट कर सके."- संतोष पाठक, बीजेपी प्रवक्ता

'बिहार में बनेगी बीजेपी की सरकार': संतोष पाठक ने कहा कि बिहार का महागठबंधन यह आपस में रार बंधन के रूप में सामने आ चुका है. सभी राजनीतिक तौर पर एक दूसरे का गला दबाने के लिए आतुर हैं. एक दूसरे के विरोध में इन दलों का जन्म हुआ है. कांग्रेस के विरोध में राजद का जन्म हुआ तो राजद के विरोध में जदयू का जन्म हुआ. आज जब इनका गठबंधन बना गया है लेकिन इनका मत अलग-अलग है. कोई सोच नहीं है कोई नीतिगत निर्णय नहीं है. बिहार को आगे बढ़ाने की कोई सोच होती तो बात बनती. सुधाकर सिंह आज के समय में सही बात कह रहे हैं. बीजेपी पिछले तीन उपचुनावों में 42 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल कर चुकी है. आने वाले समय में बीजेपी बिहार में अपने दम पर सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.