ETV Bharat / state

Sharad Yadav: 'शरद बाबू जब जिंदा थे इन्हीं नेताओं ने अपमान किया, आज अस्थि कलश लेकर घूम रहे'- BJP

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 3:09 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की अस्थि कलश यात्रा (Urn of Sharad Yadav) आज पटना पहुंच गई है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा का महागठबंधन पर अटैक

पटना: दिवंगत नेता शरद यादव का अस्थि कलश (Sharad Yadav Asthi Kalash Yatra) आज पटना पहुंचा है. अस्थि कलश उनके कर्म भूमि मधेपुरा तक ले जाया जाएगा जहां अस्थि कलश को जमीन में दफन किया जाएगा. अब इसे लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शरद यादव एक बड़े और समाजवादी नेता थे. बिहार से कई बार वह सांसद भी बने, लोगों के बीच काफी लोकप्रिय नेता थे लेकिन जिस तरह शरद यादव जब जिंदा थे उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल ने जो सलूक उनके साथ किया था वह कहीं से भी उचित नहीं था.

पढ़ें-Sharad Yadav : 'पिताजी की अंतिम इच्छा थी कि उनका अस्थि कलश कर्मभूमि मधेपुरा ले जाया जाए'- शांतनु

बीजेपी का महागठबंधन पर तंज: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने उनके साथ क्या-क्या किया वह पूरे देश की जनता जानती है. बिहार की जनता भी जानती है और उनके क्षेत्र मधेपुरा की जनता जानती है. पता नहीं क्यों अस्थि कलश को लेकर राजद के लोग अब यहां राजनीति करने पहुंचे हैं. जबकि शरद यादव के बेटा हो या बेटी सबको पता है कि शरद यादव के साथ राजद के नेताओं ने क्या कुछ किया. सिर्फ राजद ही नहीं जदयू के नेताओं ने भी जो शरद यादव को उचित हक हक मारा है. उनके अस्थि कलश को बिहार लाना और मधेपुरा तक ले जाना कहीं ना कहीं एक राजनीति ही है. इस राजनीति के जरिए राष्ट्रीय जनता दल शरद यादव के समर्थक जो शुरू से रहे उनके पाले में रहे उन्हे अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है.

"महागठबंधन के नेताओं ने उनके साथ क्या-क्या किया वह पूरे देश की जनता जानती है. बिहार की जनता भी जानती है और उनके क्षेत्र मधेपुरा की जनता जानती है. पता नहीं क्यों अस्थि कलश को लेकर राजद के लोग अब यहां राजनीति करने पहुंचे हैं. जबकि शरद यादव के बेटा हो या बेटी सबको पता है कि शरद यादव के साथ राजद के नेताओं ने क्या कुछ किया. सिर्फ राजद ही नहीं जदयू के नेताओं ने भी जो शरद यादव को उचित हक हक मारा है. उनके अस्थि कलश को बिहार लाना और मधेपुरा तक ले जाना कहीं ना कहीं एक राजनीति ही है. इस राजनीति के जरिए राष्ट्रीय जनता दल शरद यादव के समर्थक जो शुरू से रहे उनके पाले में रहे उन्हे अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है."-प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

एनआईए के छापे पर दी प्रतिक्रिया: वहीं प्रेम रंजन पटेल ने एनआईए द्वारा मोतिहारी में गिरफ्तार गए किए गए लोगों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर जिस तरह से बात कर रहे हैं हमें लगता है कि उन्हें पता ही नहीं है कि बिहार में क्या कुछ हो रहा है. बहुत बड़ा देशद्रोह का मामला सामने आया है, ऐसे ही एनआईए की टीम ने कार्रवाई की है. इसे लेकर तेजस्वी यादव जो बयान दे रहे हैं उससे स्पष्ट है कि उन्हें कहीं से भी देश की परवाह नहीं है, लोगों की परवाह नहीं है और राम मंदिर को लेकर जो उनकी भावना है वह भी अब सामने आ गई है. जनता देख रही है कि किस तरह से ऐसी घटनाओं को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया दे रहे हैं और क्या कुछ बोल रहे हैं. समय आने पर जनता ऐसे नेताओं को जवाब जरूर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.