ETV Bharat / state

पटना राजद कार्यालय में बिस्कोमान ने लगाया सस्ता प्याज और चना का स्टाल, खरीदने की मची होड़, देखें VIDEO

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 4:28 PM IST

Onion Price Hike : बिहार के पटना में बिस्कोमान ने सस्ता प्याज और चना दाल का स्टाल लगाया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं में खरीददारी की होड़ मच गई. इस दौरान आरजेडी प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार आम लोगों को सस्ते में समान बेचने का प्रयास कर रही है, जबकि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई बढ़ा रही है.

पटना राजद कार्यालय में विस्कोमान का स्टाल
पटना राजद कार्यालय में विस्कोमान का स्टाल

आरजेडी दफ्तर में प्याज और चना दाल का बिस्कोमान ने लगाया स्टॉल

पटना : राजधानी पटना में प्याज के दाम में लगातार वृद्धि होती चली जा रही है. पटना के बाजारों में प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो के दर से बिक रहा है. ऐसे में बिस्कोमान द्वारा ₹25 प्रति किलो कि दर से प्याज और ₹60 प्रति किलो के दर से चना दाल की बिक्री की जा रही है. आज राजद कार्यालय में बिस्कोमान द्वारा प्याज और चना की बिक्री को लेकर स्टॉल खोला गया. स्टॉल खुलते ही राजद कार्यालय के मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्याज खरीदने की होड़ दिखी.

बिस्कोमान से चना दाल, प्याज की बिक्री : प्याज खरीदने को लेकर हो रही मारामारी के बीच राष्ट्रीय जनता दल के कई प्रवक्ता भी दिखे, जिन्होंने जमकर प्याज और चना खरीदा. भीड़ इतनी हो गई है अंत में बिस्कोमान के स्टाफ को इसकी बिक्री रोकनी पड़ी. एक तरफ राजद के नेता प्याज और चना दाल खरीद रहे थे तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार को कोसते नजर आ रहे थे. राजद के कार्यकर्ता का कहना है कि मंहगाई का मुख्य कारण केंद्र में बैठी सरकार है.

कार्यकर्ता भी करते दिखे खरीददारी : राजद की प्रवक्ता सारिका पासवान भी प्याज और चना दाल खरीदते नजर आईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कारण प्याज और दाल की कीमत बढ़ी है. बिहार में हम लोगों की सरकार है, और बिस्कोमान के द्वारा सस्ता दर पर प्याज और चना दाल बेचा जा रहा है. राजद कार्यालय के आज गाड़ी आई और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने प्याज खरीदा है.

''बिहार में महागठबंधन की सरकार है. सरकार चाहती है कि लोगों को सुविधा हो, इसी को लेकर के बिस्कोमान प्याज बेच रहा है. और यहां भी प्याज और चना का दाल का बिक्री हुआ है. हम लोगों का प्रयास है कि सस्ते में आम जनों को प्याज और चना दाल उपलब्ध हो, इसी प्रयास को लेकर बिहार में काम हो रहा है.''- सारिका पासवान, प्रवक्ता, आरजेडी

महंगाई की मार : आपको बता दें कि बिहार में बिस्कोमान के अध्यक्ष राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह हैं और सुनील कुमार सिंह के ही आदेश पर राजद कार्यालय के अंदर विकोमान ने गाड़ी से प्याज और चना दाल भेज दिया था. उसके बाद राजद कार्यालय के अंदर प्याज और चना दाल खरीदने की मारामारी दिखाई दी. सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं राजद के कई नेता भी लाइन में लगे हुए नजर आए.


ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: 60 नहीं बल्कि आधे से भी कम कीमत में मिलेगा प्याज, पटना के 10 जगहों पर लगेगी बिस्कोमान की दुकान

Last Updated : Nov 4, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.