ETV Bharat / state

PU में आयोजित होगा 8वां बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस, इन छात्रों को मिलेगा आर्यभट्ट सम्मान

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:22 AM IST

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह ने बताया कि 26 मार्च को विज्ञान कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन होगा, जिसमें शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि इस विज्ञान कॉन्फ्रेंस मुख्य उद्देश्य है कि बिहार के विद्यार्थियों में साइंस लोकप्रिय बने और बेसिक साइंस के प्रति आकर्षण पैदा हो.

Patna University
Patna University

पटना: पटना विश्वविद्यालय में अगले साल 26 से 28 मार्च तक आठवां बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन बिहार ब्रेन डेवलपमेंट सोसाइटी की तरफ से किया जाएगा. इस बार विज्ञान कॉन्फ्रेंस का विषय मूलभूत विज्ञान में अभिरुचि रखा गया है और इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बेसिक साइंस के प्रति आकर्षण उत्पन्न करना है.

इस कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इसमें एग्जीबिशन, वाद-विवाद, पोस्टर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे.

Patna University
पीयू के कुलपति रास बिहारी सिंह

क्या है इसका उद्देश्य
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह ने बताया कि 26 मार्च को विज्ञान कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन होगा जिसमें शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि इस विज्ञान कॉन्फ्रेंस काम मुख्य उद्देश्य यह कि बिहार के विद्यार्थियों में साइंस लोकप्रिय बने और बेसिक साइंस के प्रति आकर्षण पैदा हो. उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के कई साइंटिस्ट शामिल होंगे जो अपने रिसर्च को छात्रों के साथ साझा करेंगे.

8वें बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस का आयोजन

विज्ञान कॉन्फ्रेंस में 25 पुरस्कार
वहीं, 8वीं बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस के सह संयोजक और बिहार ब्रेन डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन विभूति विक्रमादित्य ने बताया कि 28 मार्च को समापन के दिन छात्र और युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस विज्ञान कॉन्फ्रेंस में कुल 25 पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें छात्रों और युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा.

दो नए अवार्ड से भी छात्र होंगे सम्मानित
चेयरमैन विभूति विक्रमादित्य ने बताया कि जो टॉप 3 अवार्ड हैं, उनमें सबसे बड़ा अवार्ड है आर्यभट्ट सम्मान फॉर साइंटिफिक एक्सीलेंस. यह अवार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़े कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार दो नए अवार्ड भी दिए जा रहे हैं. डॉक्टर कलाम अवॉर्ड फॉर साइंटिफिक इनोवेशन और प्रोफ़ेसर यशपाल अवॉर्ड फॉर साइंस पोलराइजेशन यह दो नए अवार्ड इस बार दिए जाएंगे.

Intro:राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय में अगले वर्ष 2020 में मार्च में 26 से 28 तक आठवां बिहार विज्ञान कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन बिहार ब्रेन डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से पटना विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. इस बार विज्ञान कॉन्फ्रेंस का विषय मूलभूत विज्ञान में अभिरुचि रखा गया है और इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बेसिक साइंस के प्रति आकर्षण उत्पन्न करना है. इस कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें एग्जीबिशन, वाद-विवाद, पोस्टर प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


Body:पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रास बिहारी सिंह ने बताया कि 26 मार्च को विज्ञान कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन होगा जिसमें शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. उन्होंने कहा कि इस विज्ञान कॉन्फ्रेंस काम मुख्य उद्देश्य यह कि बिहार के विद्यार्थियों में साइंस लोकप्रिय बने और बेसिक साइंस के प्रति आकर्षण पैदा हो. उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस में देश-विदेश के कई साइंटिस्ट शामिल होंगे जो अपने रिसर्च को छात्रों के साथ साझा करेंगे.


Conclusion:आठवीं बिहार विज्ञान कॉन्फ्रेंस के सह संयोजक बिहार ब्रेन डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन विभूति विक्रमादित्य ने बताया कि 28 मार्च को समापन के दिन छात्र और युवा वैज्ञानिकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस विज्ञान कॉन्फ्रेंस में कुल 25 पुरस्कार रखे गए हैं जिनमें छात्रों और युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो टॉप 3 अवार्ड है उनमें सबसे बड़ा अवार्ड है आर्यभट्ट सम्मान फॉर साइंटिफिक एक्सीलेंस और उसे उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़े कार्य किए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार दो नए अवार्ड भी दिए जा रहे हैं. डॉक्टर कलाम अवॉर्ड फॉर साइंटिफिक इनोवेशन और प्रोफ़ेसर यशपाल अवॉर्ड फॉर साइंस पोलराइजेशन यह दो नए अवार्ड इस बार दिए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.