ETV Bharat / state

Bihar Police Lalthi Charge : नौकरी चाहिए तो बार-बार देनी होगी 'लाठी' की परीक्षा!.. सवाल- कब तक 'सुशासन राज' में पिटते रहेंगे?

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:07 PM IST

बिहार में यह पहली बार नहीं है जब अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया है. सिर्फ शिक्षा और रोजगार मामले की बात करें तो करीब 12 से अधिक बार अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा गया है. अभ्यर्थी जब भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचते हैं सरकार बात करने के बदले लाठी से स्वागत करती है. देखें एक रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का देखें रिपोर्ट.

पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली (Bihar Teacher Recruitment) से डोमिसाइल हटने के बाद से बवाल मचा है. शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लाठी खाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांग पर डटे हैं. शनिवार को पटना में प्रदर्शन करने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों पर एक-दो नहीं बल्कि 4-4 बार लाठी बरसाई गई, लेकिन अभ्यर्थियों में आक्रोश कम नहीं हो रहा. इधर, लाठी वाली सरकार भी पीछे नहीं है.

अपनी मांगों लेकर आगे जाने देने की मांग करते शिक्षक अभ्यर्थी.
अपनी मांगों लेकर आगे जाने देने की मांग करते शिक्षक अभ्यर्थी.

यह भी पढ़ेंः शिक्षकों पर 2005 से लाठी गोली चलवा रही नीतीश सरकार: राबड़ी देवी

प्रदर्शन करने वालों को मिली लाठीः शनिवार को प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी चलाई गई. गांधी मैदान और कोतवाली पुलिस ने करीब 18 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि नियमावली के विरोध में जो प्रदर्शन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सवाल है कि क्या शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने का अधिकार नहीं है? पहली बार नहीं है, जब अभ्यर्थियों पर लाठी चलाई गई है. बिहार सरकार ने इतनी बार लाठी चलवाई है कि गिनती भूल जाएंगे.

इस तरह पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को भगाया, ऐसे में हादसा भी हो सकता था.
इस तरह पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को भगाया, ऐसे में हादसा भी हो सकता था.

तीन साल में 12 बार लाठी चार्जः सिर्फ शिक्षा और रोगजागर मामले में बिहार सरकार ने 10 जून 2019 से लेकर 1 जुलाई 2023 तक 12 बार अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज (Lathi Wali Sarkar) करवाया है. इसमें सबसे गंभीर मामला 22 अगस्त 2022 का है, जिसमें लॉ एंड ऑर्डर ADM केके सिंह ने दरभंगा से आए शिक्षक अभ्यर्थी को इतना पीटा था कि उसकी हालत गंभीर हो गई थी. अभ्यर्थी तिरंगा हाथ में लिए थे, फिर भी ADM दनादन लाठी चला रहे थे. इस अधिकारी पर सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे प्रमोशन दे दिया.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

दिनभर चलती रही लाठीः शिक्षक नियमावली में बदलाव का विरोध करने पर शनिवार को एक बार फिर लाठी चार्ज शुरू हो गया है. पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल नीति को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से प्रदर्शन शुरू किया तो पहले पुलिस ने रोक दिया, लेकिन अभ्यर्थियों ने राजभवन तक मार्च निकाला. एक बार फिर पुलिस ने मार्च को जेपी गोलंबर पर रोक दिया. इसी वक्त से लाठी चार्ज शुरू हो गया. इसके बाद शनिवार को दिनभर पुलिस, अभ्यर्थियों को खदेड़ती रही और लाठी बरसाती रही. इसमें कई अभ्यर्थी घायल भी हुए.

शनिवार को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ती पुलिस.
शनिवार को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ती पुलिस.

सरकार हो गई अराजकः महिला शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि "सरकार उन लोगों का हक छीनने का काम कर रही है. सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करती है, लेकिन जब बेटियां हक मांगने सड़क पर उतरती है तो लाठीचार्ज किया जाता है. पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज की है. इससे वह काफी दुखी है". महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि "यह सरकार अराजक हो गई है. वे लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने लाठी चार्ज कर जख्मी कर दिया है."

यह भी पढ़ेंः पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO


युद्ध का मैदान बना रहा पटना शहरः शनिवार की बात करें तो रुक रुकर पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठी चलाती रही, लेकिन प्रदर्शन कम नहीं हुआ. दिनभर पटना शहर युद्ध का मैदान बना रहा. शनिवार की सुबह 10:15 बजे शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान के पास एकत्रित हुए. इस दौरान पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट को बंद करा दिया. गांधी मैदान के अंदर से शिक्षक अभ्यर्थी अभिषेक कुमार झा को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद 11:30 बजे गांधी मैदान के गेट नंबर 5 से अभ्यर्थियों ने राजभवन मार्च निकाला.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

लाठी चलने से और आक्रोशित हो गए अभ्यर्थीः दोपहर 12:00 बजे के करीब अभ्यर्थी जेपी गोलंबर पर पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. 15 मिनट तक पुलिस ने काफी समझाने बुझाने का काम किया, लेकिन अभ्यर्थी नहीं हटे और गांधी मैदान पीर अली खान के पास एकजुट हो गए. 12:30 बजे के आसपास पुलिस ने लाठी चलानी शुरू कर दी और अभ्यर्थियों को खदेड़ने लगी. इससे आक्रोशित अभ्यर्थी ने डाक बंगला चौराहे पर एकत्रित होने लगे. मिनटों में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुट गए.

यह भी पढ़ेंः 'पहली बार लाठीचार्ज हुआ है क्या, होता ही रहता है'.. BSSC अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज पर बोले ललन सिंह

डाकबंगला पर लाठी चार्जः 12:45 बजे एक बार फिर पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने लाठी से पिटाई करते हुए खदेड़ दिया. डाकबंगला चौराहे से बुद्धा पार्क तक अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा. 10 मिनट के अंदर अभ्यर्थी एक बार फिर से डाक बंगला चौराहे पर जमा हो गए. 1:10 बजे अभ्यर्थी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे तो फिर से लाठी चार्ज की गई. इस दौरान कई महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया गया.

पटना स्टेशन तक खदेड़ाः पुलिस के लाठीचार्ज के बाद 1:20 बजे अभ्यर्थियों की भीड़ में से पुलिस के ऊपर कुछ पत्थर चला और इसके बाद फिर से पुलिस ने लाठियां चटकाते हुए अभ्यर्थियों को पटना स्टेशन तक खदेड़ दिया. 2:00 बजे तक पुलिस ने डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन करने और एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे 30 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया और अभ्यर्थियों को कोतवाली थाना लेकर गई. लेकिन अभी भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

क्या है मामलाः बता दें कि 27 जून को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियुक्ति से डोमिसाइल को हटा दिया गया. पहले शिक्षक बहाली में बिहार के स्थायी निवासी होना अनिवार्य था, लेकिन डोमिसाइल हटाने के बाद से यह अनिवार्यता खत्म हो गई है. अब देश के किसी भी राज्य के अभ्यर्थी बिहार में शिक्षक बन सकते हैं. इसी को लेकर बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated :Jul 2, 2023, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.