ETV Bharat / state

सीतामढ़ी कांड पर पुलिस एसोसिएशन ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:48 PM IST

मृत्युंजय सिंह
मृत्युंजय सिंह

सीतामढ़ी में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एसआई शहीद हो गए. इसको लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने दुःख जताया है.

पटना: बिहार के सीतामढ़ी में शराब तस्‍करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान दरोगा दिनेश राम शहीद हो गए. जबकि चौकीदार लालबाबू भी बुरी तरह घायल हैं. इधर, इस घटना पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने दुःख जताया है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

पढ़ें: बिहार में 'बागपत कांड'! शराब तस्करों से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने पुलिस महकमे के आला अधिकरियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने कभी कोई आला अधिकारी नहीं जाते. वहीं, मृत्युंजय सिंह ने शहीद के आश्रितों को हर संभव मदद करने और जीवन यापन के लिए पूरा वेतन के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

देखें रिपोर्ट

एसपी और थानअध्यक्षों को मिलकर करें बैठक
वहीं, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के तरफ से जिला के थाना अध्यक्षों को लगातार दबाव बनाया जाता है. छापेमारी करने को लेकर उन्हें गाइडलाइन पुलिस मुख्यालय की तरफ से नहीं दी जाती है. ना ही जिले के एसपी की तरफ से दी जाती है. हम मांग करते हैं कि समय-समय पर जिले के थाना अध्यक्ष और दारोगा को छापेमारी के साथ-साथ केस की जांच को लेकर गाइडलाइन और ट्रेनिंग देनी चाहिए.

पढ़ें: सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल

परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाए सरकार
उन्होंने कहा कि उनके परिवार के भ्रमण और प्रमोशन के लिए उनके बच्चे को नौकरी और उनके परिवार के बच्चे के पढ़ाई-लिखाई के लिए सरकार को उठाने की मांग किया है. मृत्युंजय सिंह के मुताबिक, शहीद के परिजनों को रहन-सहन के लिए सरकार और पुलिस मुख्यालय के तरफ से उचित व्यवस्था की जाएगी. उनके परिवार का मनोबल बना रहेगा.

Last Updated :Feb 24, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.