ETV Bharat / state

Panchayat Result: 37 जिलों में मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग ने OCR के जरिए रखी नजर

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:09 PM IST

Bihar Panchayat Election
Bihar Panchayat Election

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर 37 जिलों के 57 प्रखंडों में छठे चरण की मतगणना सुबह आठ बजे हुई. राज्य निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के मद्देनजर छठे चरण की मतगणना (Sixth Phase Counting In Bihar) हुई. 37 जिलों के 57 प्रखंडों में सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया चली. छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को संपन्न हुआ था.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: छठे चरण की मतगणना जारी, 93587 उम्मीदवारों के नतीजे आना शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग (Bihar State Election Commission) के कंट्रोल रूम से मतगणना कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग की. सबसे खास बात यह है कि मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए ओसीआर टेक्नोलॉजी (Optical Character Recognition Technology) का प्रयोग किया गया. पहले चरण से लेकर पांचवें चरण तक रिजल्ट (Bihar Panchayat Result 2021) आने के बाद यह पता चला कि मतदाता इस बार पुराने प्रत्याशियों का पत्ता साफ कर रहे हैं और नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताकर रहे हैं.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मुखिया प्रत्याशी के पति ने छठ व्रत सामग्री का किया वितरण, DM ने दिया जांच का आदेश

फिलहाल ईवीएम का पिटारा खुलते ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गईं हैं. अब देखना होगा कि छठे चरण में किस प्रत्याशी का भाग्य ईवीएम से खुलता है और किस प्रत्याशी को निराश होना पड़ता है. कुछ जिलों के प्रखंडों में मतगणना आज होगी, वहीं कुछ जिलों के प्रखंडों की मतगणना कल 14 नवंबर को भी होगी. इस बार राज्य में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. सातवें चरण का चुनाव 15 नवंबर को होना है.

यह भी पढ़ें- छपरा में बोगस वोटिंग को लेकर बवाल, हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

छठे चरण में 26200 पदों के लिए मतदान हुआ था. पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सरपंच के पद का मतगणना जारी है. छठे चरण में 3540 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना की प्रक्रिया को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- नवगछिया एवं खरीक प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, चाक-चौबंद थी सुरक्षा-व्यवस्था

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान संपन्न, महिलाओं में वोटिंग के प्रति दिखा खासा उत्साह

इसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11592, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 848, पंचायत समिति सदस्य पद 1186, जिला परिषद सदस्य पद 134, ग्राम कचहरी पंच पद 11,592 और ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 848 पदों के लिए मतदान हुआ था. दरअसल, इस चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की 135, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 और पंचायत समिति सदस्य और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, 144 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. यह पद ग्राम कचहरी पंच पद से संबंधित है. मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 20,940 पुलिस पदाधिकारी और 76,012 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया था.

Last Updated :Nov 13, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.