ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:03 AM IST

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी.

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

पांचवे चरण की मतगणना आज
बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में रविवार को डाले गए वोटों की गिनती (Counting for Fifth Phase) आज होगी. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास है सिर्फ उसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

सीएम नीतीश आज भी करेंगे प्रचार
तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर सभी दल अपनी जोर-आजमाइश में लगे हुए हैं. तमाम बड़े चेहरे प्रचार में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी मोर्चा संभाल लिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) तारापुर के ईदगाह मैदान में रैली की. आज वे जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के समर्थन में कुशेश्वरस्थान में दो जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगे.

'भकचोन्हर' वाले बयान पर बिहार में मचा बवाल
राजद सुप्रीमो लालू यादव के 'भकचोन्हर' वाले बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा है. वही, भक्त चरण दास ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि भगवान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखे और लंबी उम्र दे. इस बयान को लेकर कई नेताओं को बयान लगातार आ रहे है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बयान पर आज भी नजर बनी रहेंगी.

पीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ये बैठक आज शाम 4 बजे से सुषमा स्वराज भवन में होगी. इस बैठक में केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के काम काज की समीक्षा की जाएगी.

कांग्रेस की बैठक
आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती क्योंकि यूपी, उत्तराखंड और पंजाब कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण राज्य हैं. इसी कड़ी में 26 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी बड़ी बैठक करने जा रही है. इस बैठक में राज्य इकाई के प्रमुखों, महासचिवों और सभी प्रभारी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी. यह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा.

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई
मुंबई के तट से एक क्रूज़ नौका से मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में गिरफ्तार, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय आज (26 अक्टूबर) सुनवाई करेगा.

लखीमपुर हिंसा मामला में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. 20 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान यूपी सरकार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील हरीश साल्व ने कोर्ट को बताया गया कि कोर्ट में एक स्टेट्स रिपोर्ट फाइल की गई है, जिसपर कोर्ट द्वारा नाराजगी जाहिर की गई और इसे कम से कम एक दिन पहले फाइल करने के लिए कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.