ETV Bharat / state

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:08 AM IST

यहां हम आपको बिहार की उन खबरों से रूबरू करा रहे हैं. जो आज सुर्खियों में रह सकते हैं. यहां पढ़ें, आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी..

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

कोरोना वैक्सीनेशन का महासर्वे
बिहार में आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर महासर्वे शुरू होने जा रहा है. सर्वे (Corona Vaccination Survey) के दौरान आशा कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर प्रत्येक वार्ड के हर घर जाएंगी. आशा कार्यकर्ता वोटर लिस्ट चेक कर हर मतदाता के वैक्सीनेशन की स्थिति का पता लगाएंगी. महासर्वे का यह अभियान 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगा.

तेजस्वी का चुनाव प्रचार
बिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 17 अक्टूबर से तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज तेजस्वी यादव वापस पटना लौटेंगे. जिसके बाद उनका कुशेश्वरस्थान जाने का कार्यक्रम है.

सातवें चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की सरगर्मी काफी बढ़ गई है. तीन चरणों का मतदान पूरी तरह से संपन्न हो गया है. दुर्गा पूजा को लेकर थोड़ा समय प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशियों को जरूर मिला है. सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया आज (19 अक्टूबर) से शुरू होगी, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा. उसके उपरांत 28 अक्टूबर तक नामाकन पर्चों की जांच की जाएगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापसी भी कर सकते हैं. सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को होगा. मतगणना 17-18 नवंबर को होगी.

'मोदी वैन' को हरी झंडी
गृह मंत्री अमित शाह आज 'मोदी वैन' को हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा की ओर से इस मिशन की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के सरकार में 20 साल पूरे होने के मौके पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत की जा रही है. यह खास वैन कौशांबी विकास परिषद की ओर से चलाई जाएगी.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (Weather Department) ने दरभंगा समेत कई जिलों के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 19 अक्टूबर यानी मंगलवार को राज्‍य के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार के दरभंगा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, समस्‍तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर के ज्‍यादातर इलाकों में बारिश होने की उम्‍मीद है.

आज शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा मंगलवार 19 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार उदय तिथि का महत्व रहने के कारण ऐसा होगा. आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा सभी पूर्णिमा तिथियों में से सबसे महत्वपूर्ण पूर्णिमा तिथि मानी जाती है. इस दिन धन वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. इस पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा या कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ था.

आज है मिथिलांचल का लोकपर्व कोजागरा
मिथिलांचल का लोक पर्व कोजागरा आज धूमधाम से मनाया जाएगा. मिथिला में इसे 'कोजगरा' कहा जाता है. मिथिला के नवविवाहित दुल्हों के घर कोजागरा (Kojagra) को लेकर उत्सवी माहौल देखा जा रहा है. घरों में दूल्हे के ससुराल से आने वाले भाड़ को लेकर चर्चा होनी शुरू हो चुकी है. रिश्तेदारों और मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. वहीं दूसरी ओर, कोजागरा को लेकर बाजार में भी चहल-पहल बढ़ गई है. शहर में जहां-तहां मखाना की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.