ETV Bharat / state

मुलायम सिंह के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, लालू-नीतीश-तेजस्वी समेत बिहार के नेताओं ने जताया दुख

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:35 PM IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से बिहार के नेताओं (Bihar Leaders Tribute To Former UP CM) में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सभी ने अपने-अपने तरीके से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. बिहार सरकार ने उनके निधन पर एक दिन राजकीय शोक घोषित किया है.

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि

पटनाः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (Mulayam Singh Yadav Passed Away) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके निधन से बिहार के नेताओं में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सभी ने अपने-अपने तरीके से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उनके निधन पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, (RJD President Lalu Prasad Yadav) जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, एलजेपीआर नेता चिराग पासवान समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी गहरी सवेंदना व्यक्त की है. बिहार में भी उनके निधन पर एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा, ये घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की है.

ये भी पढ़ें: इस बात से दुखी थे मुलायम, बनारस की जेल में पड़ी थी समाजवादी पार्टी की नींव

'समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक': आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके समधी लालू प्रसाद यादव ने उन्हें समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक कह कर श्रद्धांजलि दी है. लालू ने कहा है कि देश की राजनीति एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है. वहीं जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. सीएम नीतीश ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. जबकि एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुन कर स्तब्ध हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दें.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा- "समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि"

सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन दुःखद. उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. वे बड़े समाजवादी नेता थे. वे देश के रक्षा मंत्री भी रहे. वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली प्रभावी आवाजों में से एक थे. उत्तर प्रदेश एवं देश के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनसे हमारा व्यक्तिगत लगाव था, उनके निधन से मुझे काफी दुःख पहुंचा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें.

  • उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन दुःखद। उनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे बड़े समाजवादी नेता थे। वे देश के रक्षा मंत्री भी रहे। वे गरीबों के अधिकारों के लिए लड़नेवाली प्रभावी आवाजों में से एक थे। (1/2)

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिखा कि- "आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है".

  • आदरणीय नेता जी सपा संरक्षक श्री मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ। वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे।

    उनके निधन से देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। pic.twitter.com/bF19xeJnTL

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय जायसवाल ने व्यक्त की गहरी संवेदनाः वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पूरा देश आहत है. एक कार्यकर्ता के रूप में हमलोगों का विरोध उनसे अवश्य रहता था, लेकिन 2009 में सांसद बनने के बाद उनके करीब जाने का मौका मिला और 2019 में तो प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जो उनके शब्द थे, वो हमलोगों को आश्चर्यचकित करने वाले थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम समझते नहीं हो, देश के लिए मोदी जरूरी है. ऐसे महामानव के निधन से हम सब आहत हैं और पूरा भारतवर्ष उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

जेडीयू ने अपने ट्वीटर हैंडर पर लिखा- "समाजवादी पार्टी के संस्थापक,वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों तथा समर्थकों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें".

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह लिखा- समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं..! उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा- "समाजवाद के ध्वजवाहक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की ख़बर दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं. देश ने एक प्रखर समाजवादी नेता खो दिया है."

एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिखा- "काफी दिनों से बीमार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुन कर स्तब्ध हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दें".

  • काफी दिनों से बीमार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री , समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुन कर स्तब्ध हूं।
    ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दें ।

    ! ॐ शांति ! pic.twitter.com/aFX1SJVNhs

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

22 नवंबर 1939 को यूपी के सैफई जन्मेः आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो चुका है. धरती पुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का अखाड़े से सपा राजनीति का पुरोधा बनने तक का सफर बहुत लंबा रहा. करीब 6 दशकों के राजनीतिक सफर में उन्होंने लगभग हर शीर्ष पद को हासिल किया. 22 नवंबर 1939 को यूपी के सैफई जन्मे मुलायम सिंह यादव अपने भाइयों में मंझले रहे मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह किसान रहे, जबकि छोटे भाई अभयराम सिंह, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल सिंह यादव सक्रिय राजनीति में रहे. उनकी छोटी बहन का नाम कमला देवी है. मुलायम सिंह यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद इटावा के के.के. कॉलेज से ग्रैजुएशन और आगरा के भीमराव अंबेडकर कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएशन पूरी की. वह राजनीति शास्त्र के छात्र रहे. मुलायम सिंह यादव पहलवान के साथ-साथ स्कूल टीचर भी रहे. तबीयत खराब होने के बाद 22 अगस्त को उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

Last Updated :Oct 10, 2022, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.