दिल्ली में आज से 'इंवेस्टर्स मीट': बोले शाहनवाज हुसैन- निवेशकों के लिए बिहार तैयार

author img

By

Published : May 12, 2022, 12:21 PM IST

Updated : May 12, 2022, 12:33 PM IST

इंवेस्टर्स मीट

दिल्ली में आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet In Delhi ) का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया. इन्वेस्टर्स मीट के जरिए बिहार को पूर्वी क्षेत्र में नए निवेशकों के लिए काम-धंधे के एक विकल्प के रूप में पेश करने की तैयारी है. पढ़ें पूरी खबर

पटना/नई दिल्ली: बिहार में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दिल्ली में आज से बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया जा रहा है. दिल्‍ली के होटल ताज मान सिंह में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने किया. बिहार इन्वेस्टर्स मीट में देश के कई बड़े निवेशक शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज

इस दौरान बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले ही महीने बिहार में दो बड़ी औद्योगिक ईकाईयों का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) के हाथों हुआ. पिछले एक साल में बिहार में छोटी, बड़ी 87 औद्योगिक ईकाइयां स्थापित हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार उद्योग क्षेत्र में पहचान बना रहा है और राज्यवासियों की उम्मीदें पूरी कर रहा है.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार ने उद्योग क्षेत्र में काफी तरक्की की है और बिहार के औद्योगिकीकरण की रफ्तार आने वाले दिनों में और तेज हो, इसके लिए हम देश के बड़े निवेशकों को बिहार आमंत्रित कर रहे हैं. काफी लंबे अंतराल के बाद बिहार इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का इथेनॉल हब बनने की ओर बिहार पहले ही कदम बढ़ा चुका है. 2021 में बिहार सरकार द्वारा लाई गई इथेनॉल पॉलिसी काफी सफल रही और 30 हजार 382 करोड़ के निवेश प्रस्ताव बिहार में सिर्फ इथेनॉल ईकाईयों की स्थापना के लिए आए. जिसमें से पहले चरण में बिहार के अलग-अलग इलाकों में 17 इथेनॉल उत्पादन कंपनियां स्थापित होनी शुरू हो गई हैं. 30 अप्रैल को पूर्णियां में देश की पहली ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल इकाई शुरू हो चुका है बल्कि गोपालगंज में 2 और आरा में एक यानी 3 और इथेनॉल प्लांट बनकर तैयार हैं और जल्द इसका शुभारंभ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कल होगा बिहार इन्वेस्टर्स मीट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी शुभारंभ

उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारे पास अलग-अलग जिलों में 2800 एकड़ का एक बड़ा लैंड पूल है और सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से बिहार में 7 दिनों में सारे क्लीयरेंसेस देकर औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए निवेशकों को पूरी मदद दी जा रही है. पिछले साल लाई गई इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति और ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन नीति काफी सफल रही. 2022 में लांच के लिए सेक्टर केंद्रित कई नीतियां तैयार हैं जो जल्द ही लाई जाएंगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 12, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.