ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: 'परिजन न करें चिंता, सब सुरक्षित हैं'- फोन पर बिहार के राज्यपाल से बोले तमिलनाडु के गवर्नर

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 4:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि के बीच प्रवासी मजदूरों से मारपीट के मुद्दे पर फोन से बातचीत हुई. तमिलनाडु के गवर्नर से बिहार के मजदूरों की सुरक्षा को लेकर राज्यपाल अर्लेकर को आश्वस्त किया. इस मामले में बिहार से भी 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु में जांच कर रही है.

पटना : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार के मजदूरों से तमिलनाडु में मारपीट के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को फोन के जरिए तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के सामने रखा. इस दौरान दोनों राज्यों को राज्यपाल ने अपनी चिंताओं को साझा किया. गवर्नर आरएन रवि ने अर्लेकर को आश्वस्त किया कि तमिलनाडु में सरकार इस मुद्दे पर काफी गंभीर है. बिहार से आई 4 सदस्यीय टीम को प्रदेश में सहयोग दिया जा रहा है.

  • महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर (@rajendraarlekar) ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हिंसात्मक हमले की खबरों के विषय में वहाँ के राज्यपाल श्री आर० एन० रवि से बात की।
    (1/3)

    — Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'तमिलनाडु में सब सुरक्षित हैं': तमिलनाडु के राज्यपाल ने बिहार के गवर्नर को बता कि वहाँ रह रहे बिहार के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके परिजनों को इस बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. तमिलनाडु की सरकार और प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. बिहार के प्रवासी मजदूर खुद को असुरक्षित महसूस न करें.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो दोषी पर हो कार्रवाई, तमिलनाडु राज्यपाल से मिले चिराग

तमिलनाडु में 4 सदस्यीय टीम कर रही जांच: बता दें कि बिहार से 4 सदस्यीय जांच टीम तमिलनाडु में जांच कर रही है. जांच टीम ने वीडियो को फर्जी पाया था. टीम के सदस्यों ने इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि वायरल हो रहे ज्यादातर वीडियो फेक हैं. उनका तमिल और प्रवासी मजदूरों के संघर्ष से कोई वास्ता नहीं है. लेकिन इस मामले में गलत वीडियो वायरल कर ऐसा माहौल फैलाया गया जैसे कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ ज्यादती हो रही हो.

वायरल वीडियो पर होने लगी गिरफ्तारी: इस मामले में बिहार पुलिस ने जमुई के एक युवक को उठाया है. तमिलनाडु मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने एक विशेष टीम बनाकर कुल 30 वीडियो को चिन्हित किया है. भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में जमुई के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय ने बताया कि फेसबुक पर कुल 9 पोस्ट, ट्विटर पर 15 और यूट्यूब पर 15 और जीमेल पर 3 वीडियो लिंक पाये गये हैं. जिसमें यह पता चला है कि इस भ्रामक खबर को फैलाने की कोशिश की गई है. आर्थिक अपराध इकाई वीडीयो को प्रिजर्व करके रखेगा ताकि डिलीट करे पर भी उसपर कार्रवाई की जा सके.

चिराग पासवान ने भी तमिलनाडु राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: इस मामले में चिराग पासवान भी तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को ज्ञापन सौंप चुके हैं. उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया है कि आरोपों पर सच्चाई हो तो दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. चिराग कह चुके हैं कि इस वाकये से बिहार के प्रवासी मजदूर डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.